टीएमसी का साथ छोड़ कर शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया और आगामी बंगाल चुनाव में शुभेंदु ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने आज अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ हल्दिया जाकर पर्चा भी दाखिल कर दिया. आने वाले चुनाव में क्या होगा ये जानने से पहले शुभेंदु के चुनावी ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.
After leaving the TMC, Suvendu Adhikari joined BJP. Now he will contest against Mamta Banerjee in Nandigram in the upcoming elections. For this, he went to Haldia to file his nomination. Before knowing what will happen in the upcoming elections, let's have a look at Suvendu's electoral track record.