पश्चिम बंगाल में चुनावी राजनीति वाया नंदीग्राम कोलकाता का रास्ता तलाश रही है. नंदीग्राम में आज ममता और शुभेंदु दोनों रोड शो, रैली से वोटों का बैंक भरने की कोशिश में लगे रहे तो उधर आज देर शाम तनाव वाले हालात बन गए. रैली के बाद शुभेंदु के खिलाफ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और गाड़ी घेरी. बाद में पुलिस ने शुभेंदु को निकाल लिया. नंदीग्राम वो सीट जो बंगाल के भाग्य का मार्ग तय करेगी. अगले फेज में वोटिंग से पहले नेताओं ने यहां ताकत झोंक रखी है. कल अंमित शाह यहां रोड शो करेंगे.
After the first phase of assembly elections in West Bengal, now all eyes are now on the battleground Nandigram, where Mamata Banerjee is locked in a high-profile contest with her former protégée and BJP candidate Suvendu Adhikari, that goes to poll on April 1st in the second phase. Meanwhile TMC workers raised anti-BJP slogans ahead of Suvendu Adhikari’s visit in Nandigram.