पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आज ममता बनर्जी सड़कों पर उतरी हैं. समर्थकों की बड़ी संख्या के साथ वो मार्च कर रही हैं. इसी बोलपुर में 20 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह ने भी रोड शो किया था. बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला था. आज ममता बोलपुर से ही बीजेपी को चैलेंज कर रही हैं. ममता के इस मार्च में बंगाल के कई लोक कलाकारों को भी बुलाया गया है. 20 दिसंबर को अमित शाह ने जिस बाउल सिंगर के घर जाकर भोजन किया था, वो कलाकार बासुदेव दास बाउल भी ममता के मार्च में पहंचा है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.