बंगाल के सियासी संग्राम में धार्मिक नारों की गूंज जितनी तेज होती जा रही है, उतना ही ममता बनर्जी पर धर्म का रंग गहरा होता जा रहा है. आज मंच से उन्होंने हरे कृष्ण हरे हरे का अलाप किया. इससे पहले कई बार वो मंच से ही चंडी पाठ कर चुकी हैं. नामांकन से पहले भी वो मंदिर गई थीं. कभी चंडी पाठ और कभी हरे कृष्ण का जाप करने वाली ममता बनर्जी को असल में बीजेपी ने ऐसा करने के लिए सियासी तौर पर मजबूर कर दिया है. बीजेपी ने हिंदू ध्रुवीकरण की ऐसी जमीन तैयार की है कि ममता इसका तोड़ नहीं निकाल पा रही. उधर बंगाल की धारा पर जयश्रीराम के नारे गूंज रहे हैं. हिंदुत्व चुनाव का शीर्ष मुद्दा बन गया है. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.
West Bengal is witnessing the more intense religious politics with every round of polls. Mamata Banerjee has changed her secular strategy and now chanting religious slogans. At least BJP is saying so. Mamata was seen chanting Chandi-path and raising slogans of 'Hare Krishna' during her election campaign. Now the question is, Does BJP compel Mamata Banerjee to shift her political agenda, Watch this video.