असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, केरल समेत पश्चिम बंगाल में हाल में हुए विधानसभा चुनाव नतीजों का खुलासा होने जा रहा है. रविवार 2 मई को सभी राज्यों में वोट काउंटिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच काफी दिलचस्प शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर नजर आ रही है, ज्यादा जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
The TMC and challenger BJP were Sunday locked in a neck-and-neck contest in West Bengal as counting of postal ballots was underway, with the ruling party having a slight edge, officials said. Watch the video for more information.