पश्चिम बंगाल में 8 चरणों के चुनाव को लेकर सियासत अपने चरम पर है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंबी चुनावी प्रक्रिया को लेकर कई सवाल उठाए हैं और इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा रहीं हैं, वहीं बीजेपी ममता के बयान को सियासी बेचैनी बता रही है. बंगाल चुनावों पर टीएमसी, बीजेपी पर धार्मिक राजनीति करने का आरोप लगा रही है, साथ ही बंगाल में जय श्री राम के नारे पर सियासत भड़की है. बंगाल बीजेपी के मुखिया दिलीप घोष ने बंगाल की सियासत, सीबीआई जांच, बंगाल हिंसा और चुनावी पक्षपात और भ्रष्टाचार पर बात की. देखें खास इंटरव्यू, अंजना ओम कश्यप के साथ.