पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में अब भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसी कड़ी में आज भाजपा के कई बड़े नेता राज्य में प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज बंगाल में हैं. वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आज बांकुरा में जनसभा को संबोधित किया. इसी बीच ममता बनर्जी ने एक बार फिर स्टेज से चंडी पाठ किया. देखें वीडियो.
West Bengal CM Mamata Banerjee today held a public rally in Bengal's Bankura. Addressing this rally at Bankura, Mamata Banerjee recited mantras (hymns) from a religious text, Durga Path. Watch video.