पश्चिम बंगाल में चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं. बीजेपी ने ममता सरकार को हटाने की मुहिम को तेज कर दिया है. इसी सियासी संग्राम को धार देने के लिए आज अमित शाह पश्चिम बंगाल में हैं. कूचबिहार की रैली में उन्होंने जय श्रीराम की हुंकार भरी और ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमले किए. जय श्रीराम का नारा सुनते ही ममता बनर्जी भड़क जाती हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी चुनावी मुहिम का हिस्सा बना लिया है. हुगली में बीजेपी कार्यकर्ता श्रीराम लिखा मास्क बांट रहे थे और तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस की कार्रवाई को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.