बंगाल के सुजीत बोस बिधानगर से टीएमसी के विधायक हैं. वह तीन बार से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. उनका कहना है कि एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार बनाने जा रही है. सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर उन्होंने कहा कि जो काम करता है उसका प्रचार हर जगह होता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर से बिधानगर से विधायक बनने जा रहे हैं, इसको लेकर वह पूरी तरह से कांफिडेंट हैं. देखें रिपोर्ट.