बंगाल में इस समय विधानसभा चुनावों में इस बार टीएमसी की रणनीति की कमान प्रशांत किशोर के हाथ में है. आजतक से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ममता बनर्जी को जो राजनीति की जमीनी ज्ञान, एनर्जी और लोगों से कनेक्ट करने की क्षमता कई नेताओं से बेहतर है. यही ममता बनर्जी को एक बेहतर राजनेता बनाती है. देखें ममता बनर्जी को लेकर और क्या बोले प्रशांत किशोर. देखें वीडियो.
In Bengal, this time in the assembly elections, this time the command of TMC's strategy is in the hands of Prashant Kishore. Talking to Aaj Tak, Prashant Kishore said that Mamta Banerjee's ground knowledge of politics, energy and ability to connect with people is better than many leaders. This makes Mamata Banerjee a better politician. See what else Prashant Kishore said about Mamata Banerjee. Watch the video.