कभी ममता ने परिवर्तन के नारे के साथ वामदलों के सत्ता से उखाड़ फेंका था. अब दस सालों बाद 10 साल बाद उसी परिवर्तन के ही नारे के साथ बीजेपी कमल खिलाने के ख्वाब देखने लगी है. जो आरोप तब ममता ने वाम दलों पर लगाए थे वही आरोप आज बीजेपी के तृणमूल पर हैं. ऐसे में ममता बनर्जी अमित शाह की तरफ से मिल रही चुनौतियों से सजग हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह चुनावों चुनावों में शाह की रणनीति की कामयाबी का प्रतिशत नाकामियों से कहीं अधिक है. देखें रिपोर्ट
10 years ago CM Mamata Banerjee uprooted the Left from the power with the slogan of ‘Parivartan’. Now BJP is using same tactics against TMC. The allegations Mamata made on the left parties that time, now BJP accusing TMC for same. Mamata Banerjee is also aware of the challenges coming from Amit Shah. The reason behind it that of success rate of Shah's strategy in elections is more than failures. Watch report.