बंगाल में चुनाव से ठीक पहले सियासी आंच ममता के घर तक जांच की शक्ल में पहुंच चुकी है. दरअसल कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को नोटिस दिया है. इस मामले में रुजिरा से आज पूछताछ होनी है. टीएमसी ने बीजेपी पर सीबीआई के माध्यम से विपक्षी पार्टियों को डराने का आरोप लगाया है. साथ ही इसे बीजेपी की तरफ से चुनावी मुद्दा बनाने की साजिश करार दिया. वहीं बीजेपी पूछ रही है कि घोटाले में किसके-किसके हाथ काले हैं. देखें वीडियो.
CBI to question Abhishek Banerjee’s wife Rujira Banerjee in a coal scam probe. TMC alleged BJP of bullying oppositions through CBI and also called it a conspiracy to make it an election issue. At the same time, BJP is questioning Mamata’s family role in this scam. Watch the video for more information.