Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

Samastipur: बारिश की वजह से शहर बना तालाब, 4 फीट तक डूबे पोलिंग बूथ

जहांगीर आलम
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • 1/6

समस्तीपुर में पिछले कुछ महीनों से हुई जबरदस्त बारिश की वजह से शहर के हालत खराब हो गए हैं. शहर का प्रमुख आरएनएआर कॉलेज तालाब में तब्दील हो गया है. कॉलेज का डेस्क, बेंच, क्लास के अलावा हर विषय का डिपार्टमेंट भी डूब चुका है. छात्र घुटने भर पानी में घुसकर सेकेंड फ्लोर पर परीक्षा देने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं यहां होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के दो मतदान केंद्र भी हैं. अब प्रशासन के लिए चुनाव से पहले कॉलेज परिसर को जलजमाव मुक्त कराना भी चुनौती होगी. 

(इनपुट- जहांगीर आलम)

  • 2/6

जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि चुनाव होने से पहले पानी को निकाल दिया जाएगा. बता दें कि समस्तीपुर में जलजमाव की समस्या काफी दिनों से है. जिले में लगातार बारिश और बूढ़ी गंडक नदी में बाढ़ का पानी फिर आ जाने के कारण सलुईस गेट को बंद कर दिया गया. सड़कों के साथ-साथ स्कूल कॉलेज सब डूब गए हैं.
 

  • 3/6

नगर परिषद के द्वारा मोटर पंप लगा कर जलनिकासी कराई जा रही है. लेकिन बार-बार बारिश हो जाने से फिर जलजमाव की स्थिति बन जाती है. इसकी मुख्य वजह नाले का प्लानिंग के तहत निर्माण नहीं करना, ड्रेनेज सिस्टम का सही नहीं होना और नालों पर अतिक्रमण है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जलजमाव की समस्या भी मुख्य मुद्दा बन सकता है.

Advertisement
  • 4/6

शहर से सटे आरएनएआर कॉलेज बारिश की वजह से तालाब में तब्दील हो गया है. इस कॉलेज में जाने वाली मुख्य सड़क से लेकर कॉलेज परिसर तक जलजमाव की स्थिति पिछले चार महीनों से बनी हुई है. कॉलेज कैम्पस के साथ-साथ क्लास में रखे बेंच-डेस्क डूब गए हैं. कॉलेज के मुख्य भवन में 3 फीट के करीब पानी घुसा हुआ है. प्रोफेसर के बैठने वाले डिपार्टमेंट पूरी तरह जलमग्न हैं. उनमें कई महीनों से ताले लटके हैं. 
 

  • 5/6

प्रोफेसर्स ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जलजमाव से जल्द मुक्ति दिलाई जाए. क्योंकि कॉलेज अपने स्तर से पानी का निकासी करवाती है तो कॉलोनी में जलजमाव हो जाएगा. जिसकी वजह से कॉलोनी के द्वारा विरोध किया जा सकता है. इधर छात्राओं को घुटने भर पानी में घुसकर सेकेंड फ्लोर के क्लास रूम तक कॉलेज में चल रहे बीए फाइनल ईयर के प्रैक्टिकल का एग्जाम देने के लिए जाना पड़ रहा है.

  • 6/6

तालाब में तब्दील हो चुके आरएनएआर कॉलेज परिसर समस्तीपुर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चार बूथ बनाए गए हैं. इस मतदान केंद्र के करीब 5 हजार मतदाताओं में जलजमाव को लेकर काफी आक्रोश है. इनके मोहल्ले में सड़कों से लेकर घरों में बारिश का पानी घुस गया है. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि जल्द ही मोटर पम्प लगाकर जलनिकासी का काम पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही सुविधाओं के साथ कॉलेज परिसर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान कराने की व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement