बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार चरम पर है. सभी राजनीतिक दलों की ओर से दिग्गज नेता पूरा जोर लगा रहे हैं. नेताओं के भाषण सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट रही है. ऐसा ही नजारा नवादा के हिसुआ में देखने को मिला. जहां महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रैली करने पहुंचे थे.
जनसभा में अपने नेता को सुनने के लिए जबरदस्त भीड़ पहुंची थी. पूरा मैदान लोगों से खचाखच भरा था. लोगों ने मकानों की छतों को भी नहीं छोड़ा. वहां भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, इस दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया गया. चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
जनसभा में उपस्थित लोगों को न तो कोरोना का डर था न ही सामाजिक दूरी, न ही मास्क पहनने की जरूरत. लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की भी करते रहे.
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की इस साझा रैली के दौरान काफी लोग मंच के पास भी थे. इस दौरान लोगों को पीछे करने की कोशिश की गई लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ.
इस दौरान कई लोग अपनी सीट से उठ खड़े हुए और आगे की ओर आए. रैली के दौरान फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ीं और नारेबाजी चलती रही. हालांकि, सभा में कुछ लोगों ने मास्क भी पहना हुआ था.