Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

Saran: 7 दिन में दूसरी बार पर्चा भरने पहुंच गए 'लालू प्रसाद यादव'

aajtak.in
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • 1/5

बिहार चुनाव 2020 के लिए मढ़ौरा विधानसभा से लालू प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल किया. चौंकिये मत ये वो लालू प्रसाद यादव नहीं हैं जो आरजेडी सुप्रीमो हैं. बल्कि ये सारण के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं जो सिर्फ लालू प्रसाद यादव के हमनाम हैं. खास बात ये है कि ये लालू प्रसाद यादव पंचायत चुनाव से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं. 

(रिपोर्ट: आलोक कुमार जायसवाल)

  • 2/5

पिछले सप्ताह ही इन्हीं लालू प्रसाद यादव ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्ष्रेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. उस चुनाव में इनका नामांकन वैध घोषित किया गया है और ये उस चुनाव में भी प्रत्याशी है. आज इन्होंने मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में चुनाव अधिकारी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया.

  • 3/5

लालू प्रसाद यादव को भरोसा है कि इस बार वो ना सिर्फ एमएलसी चुनाव, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे. जनता पूरी तरह से उनके साथ है. इन लालू प्रसाद यादव का कहना है कि वे चुनाव जीतकर जनता के सपनों को पूरा करेंगे. खास बात ये भी है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 9 बच्चे हैं तो इनके 7 बच्चे हैं.

Advertisement
  • 4/5

सारण के मढौरा निवासी लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे अपने सातों बच्चों का पालन-पोषण, शिक्षा-दीक्षा अच्छी तरह से कर रहे हैं. जब इनसे पूछा गया कि ये मढौरा अनुमंडल कार्यालय में निजी रूप से ताईद (मुंशी) का काम करते हैं, तो चुनाव में नामांकन आदि भरने के लिए कैसे और कहां से रुपये की व्यवस्था करते हैं. 

  • 5/5

इनका जवाब है कि खेती से होने वाली कमाई से ये चुनाव लड़ने का खर्च निकालते है. आजतक तो ये कोई चुनाव नहीं जीते हैं, लेकिन इस बार इनको पूरा यकीन है कि एमएलसी और एमएलए का चुनाव जरूर जीतेंगे.

Advertisement
Advertisement