Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

Katihar: मंत्री विनोद सिंह के निधन के 7 दिन बाद पत्नी निशा सिंह मैदान में, प्राणपुर से नामांकन

aajtak.in
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • 1/5

कटिहार की प्राणपुर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. लेकिन कुछ दिन पहले ही यहां से बीजेपी विधायक और नीतीश कैबिनेट के मंत्री विनोद सिंह की कोरोना से मौत हो गई. चुनाव के कुछ दिन पहले मंत्री की मृत्यु बीजेपी के लिए बड़ा एक झटका थी. अब पार्टी ने उनकी पत्नी निशा सिंह को मैदान में उतारा है जिनके सामने अपने पति की राजनीतिक विरासत को बचाने की चुनौती है. (रिपोर्ट- बिपुल राहुल)

  • 2/5

नीतीश कैबिनेट के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह की कोरोना से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 12 अक्टूबर को मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद बीजेपी पार्टी आलाकमान ने इनकी पत्नी निशा सिंह को एनडीए का उम्मीदवार बनाकर प्राणपुर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है. 

  • 3/5

मंत्री विनोद सिंह को गुजरे हुए अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं और उनकी पत्नी को पति की जगह बीजेपी से चुनाव लड़ने की जिम्मेवारी दी गई. नामांकन का आखिरी दिन था इसलिए निशा सिंह को अपना नामांकन करना पड़ा. 

Advertisement
  • 4/5

वहीं एनडीए के नेताओं ने शहर में एक सभा का आयोजन किया और हजारों वोटरों की भीड़ जुटाई. सभा स्थल के मंच पर आंखों में आंसू लिए निशा ने वोटरों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.

  • 5/5

पार्टी ने इस सभा में आए जनता के लिए भोजन के पैकेट की भी व्यवस्था की थी. जैसे ही खाने के पैकेट को लोगों को दिया जाने लगा. तब लोगों का हुजूम टूट पड़ा. सभी अपने हाथ ऊपर उठाकर पैकेट मांग रहे थे. खाने के पैकेट के लिए काफी अफरा तफरी मच गई. कोई एक तो कोई दो पैकेट लेने के फेर में आपाधापी कर रहे थे

Advertisement
Advertisement