Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

Khagaria: चिराग बोले- BJP नेता कुछ भी कहें, गठबंधन धर्म का पालन करूंगा

स्वतंत्र कुमार सिंह
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • 1/5

खगड़िया में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार का फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनना असंभव है. बिहार के करोड़ों लोग ये बात कह रहे हैं. चिराग पासवान सोमवार को खगड़िया में पैतृक गांव शहरबन्नी में दिवंगत पिता रामविलास पासवान की अस्थियों को विसर्जित करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ ​बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे. (इनपुट- स्वतंत्र कुमार सिंह)

  • 2/5

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है. 10 नंवबर को चुनाव परिणाम आ रहा है, जो चौंकाने वाला होगा. नीतीश कुमार इस बार सत्ता से बाहर होंगे. 

  • 3/5

उन्होंने कहा कि बिहार के बीजेपी के नेता मेरे बारे में भले ही कितनी भी टिप्पणी क्यों न करें, लेकिन मैं गठबंधन धर्म का पालन करूंगा. चिराग ने दावा किया एक बार फिर नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना असंभव है. उन्होंने कहा ये व्यक्तिगत रूप से मेरा कहना नहीं है, बल्कि बिहार के करोड़ों लोग कह रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/5

गांव शहरबन्नी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित फूलतोड़ा घाट पर चिराग पासवान ने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की अस्थियों को विसर्जित किया. फिर पैतृक आवास शहरबन्नी जाकर अपने पिता के चित्र पर धूप-दीप और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. 

  • 5/5

इस मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. चिराग पासवान ने कहा कि मेरे लिए आज बेहद दुखद पल है. पिता के साथ अक्सर गांव आया करता था.

Advertisement
Advertisement