Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

तेजस्वी यादव की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

aajtak.in
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • 1/5

बिहार के चुनावी महासंग्राम में तेजस्वी यादव ता​बड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बुधवार को जहानाबाद में तेजस्वी की रैली हुई. यहां उमड़ी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. बैरिकेडिंग तोड़ तेजस्वी की ओर बढ़ती भीड़ को रोकने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए. इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी के पास जा पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया. रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.  ( इनपुट : सैयद मुशर्रफ ईमाम)

  • 2/5

ये बोले तेजस्वी 

जहानाबाद के गांधी मैदान में हुई जनसभा में तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी सुदय यादव के समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. सात निश्चय योजना में पूरी तरह से सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. 

  • 3/5

तेजस्वी ने आगे कहा कि लोगों के घर पर पानी पहुंचाने के नाम पर जिस तरह से नीतीश सरकार ने लूट की है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इस दौरान तेजस्वी ने बिहार में सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही. वहीं तेजस्वी की सभा के दौरान लोगों में कोरोना महामारी का डर दिखाई नहीं दिया. न तो लोगों के मुंह पर मास्क था और ना ही दो गज दूरी नियम का पालन किया जा रहा था. 


 

Advertisement
  • 4/5

मच गई अफरा तफरी 

तेजस्वी यादव को सुनने के लिये बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान में पहुंचे थे. सभा समाप्त होने के बाद ये भीड़ बेकाबू हो गई. बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए भीड़ तेजस्वी यादव की ओर बढ़ने लगी. यह देख वहां तैनात पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए. भीड़ पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. 

  • 5/5

गौरतबल है कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की रैलियों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. हाल ही में उनकी कुछ रैलियों के वीडियो भी सामने आए जिसमें रैलियों में भारी भीड़ देखी गई. 
 

Advertisement
Advertisement