बरसात की शुरुआत से ही दरभंगा राज परिसर में स्थापित बाबा भोलेनाथ का माधेश्वर मंदिर पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है. कई महीने बीत जाने के बाद भी मंदिर परिसर से पानी नहीं निकल रहा है. पहले जहां मंदिर के तालाब में मछलियां तैरती नजर आती हैं. अब जलस्तर बढ़ जाने से यहां बंदरो के लिए स्विमिंग पूल बन गया है. (रिपोर्टः प्रह्लाद कुमार)
बंदर पानी में तरह-तरह के स्टंट कर नहाते नजर आते हैं. यहां बरसात का पानी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. आज भी बाबा भोलेनाथ बरसात के पानी मे डूबे हैं. गर्भ गृह का हाल तो और भी बुरा है चारो तरफ पानी ही पानी है. लंबे समय से पानी जमे रहने के कारण पानी का रंग भी बदल गया. गंदा भी हो चुका है.
मन्दिर प्रबंधन के पास इस पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है. मंदिर में पानी भरे होने के कारण श्रद्धालु बाबा भोले नाथ का न तो दर्शन कर पा रहे हैं न ही बाबा को जलाभिषेक कर पा रहे हैं. मंदिर आने वाले श्रद्धालु दूर से ही भगवान का पूजा पाठ कर प्रणाम कर निकल जाते हैं.
भगवान के घर के ऐसे हालात देख उनका मन दुखी भी होता है. जानकर बताते हैं कि राज परिसर का माधेश्वर स्थान में सभी मंदिर श्मशान पर स्थापित है. ऐसे में इस शिवलिंग को ऊंचा करना या मंदिर में कोई छेड़छाड़ करना उचित नहीं है.
जब तक मंदिर परिसर के तालाब जलस्तर कम नहीं होगा यह समस्या बरकरार रहेगी. हालांकि मंदिर की इस हालत को देखकर उनका भी मन कचोटता है, लेकिन उनके पास भी कोई दूसरा रास्ता फिलहाल दिख नही रहा.