Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

Darbhanga: मशकूर उस्मानी ने भरा पर्चा, बोले- जिन्ना विवाद से लेना-देना नहीं

प्रह्लाद कुमार
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST
  • 1/5

जिन्ना विवाद को लेकर चर्चा में आए एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ मशकूर उस्मानी ने दरभंगा की जाले विधानसभा सीट से नामांकन किया है. हालांकि जिन्ना का जिन्न अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. नामांकन के बाद डॉ मशकूर ने कहा कि जिन्ना से उनका कोई लेना-देना नहीं है. (इनपुट- प्रह्लाद कुमार)

  • 2/5

मशकूर उस्मानी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी पत्र के माध्यम से अपनी बात रख चुके हैं. डॉ मशकूर उस्मानी ने दरभंगा की जाले विधानसभा से नामांकन करने के बाद कहा कि जिसने भी ये विवाद खड़ा किया और उनके ऊपर गलत आरोप लगाए हैं. उसे जनता चुनाव के दिन सबक सिखाएगी. हालांकि डॉ मशकूर इस दौरान जिन्ना के मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

  • 3/5

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ महागठबंधन के लोगों ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरा जवाब दे दिया है. अब इस पर कुछ बोलने की जरूरत नहीं है. डॉ उस्मानी ने कहा कि जाले की जनता के लिए वे चुनाव में पार्टी की तरफ से आए हैं. जिले की जनता का प्रेम उनके साथ है. 

Advertisement
  • 4/5

उन्होंने कहा कि चुनाव में उनके चार मुद्दे हैं, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसानों की समस्या है. वे विधायक चुने जाते हैं तो जिले को 100 फीसदी शिक्षित करने का काम करेंगे. साथ ही स्वास्थ्य और किसानों की समस्या को भी दूर करेंगे. 

  • 5/5

डॉ उस्मानी ने कहा कि जैसा कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव बोल चुके हैं कि बिहार में सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है.

Advertisement
Advertisement