कोरोना काल में बिहार विधानसभा का चुनाव हो रहा है. कोविड गाइडलाइंस के तहत चुनाव कराने का निर्देश चुनाव आयोग ने भी दिया है लेकिन चुनावी बिगुल बजने के बाद जेडीयू की चुनावी सभा में कोरोना चुनावी मुद्दा बनता दिखाई दिया. दरभंगा की बेनीपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी अजय चौधरी नामांकन के लिए पहुंचे. यहां पर जेडीयू के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. (इनपुट- प्रह्लाद कुमार)
रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) ने सभा में कोरोना को ही मुद्दा बनाते हुए अपनी सरकार की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ाई लड़ रही थी, तब दुनिया की बाकी जगहों की तुलना में बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या कम थी.
आरसीपी सिंह ने कहा कि विश्व का विकसित देश अमेरिका इसकी चपेट में था. लाखों लोग वहां कोरोना से मर रहे थे. अपने देश में भी दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में भी कोरोना से जितनी मौतें हो रही थीं, उसकी तुलना में बिहार में आंकड़ें कम थे.
आरसीपी सिंह ने कहा कि साफ है कि बिहार सरकार ने कोरोना से लड़ाई बेहद संजीदगी से लड़ी. इसीलिए बिहार में इसका विस्फोट नहीं हुआ. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा में बनने वाला एयरपोर्ट और एम्स न सिर्फ बिहार की तस्वीर बदलेगा बल्कि यहां की राजनीति भी बदल जाएगी.
संजय झा ने कहा कि कोरोनाकाल में इंसान के जीवन का ठिकाना नहीं लेकिन आने वाले सैकड़ों साल तक विकास के किए गए कामों का असर दिखाई देता रहेगा. बिहार ने अब ऐसा प्लेटफार्म तैयार कर लिया है कि आने वाले पांच साल में बिहार महानगरों को टक्कर देगा इसलिए नीतीश कुमार की सरकार का फिर से आना बेहद जरूरी है.