बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को हुआ. इस बीच हाजीपुर में एक मतदान केंद्र लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस मतदान केंद्र की व्यवस्था और सजावट किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं दिख रही है. (इनपुट-संदीप आनंद)
केंद्र को पंडाल और फूलों से सजाया गया है. छतों पर झूमर टंगे हैं. वहीं जमीन पर साफ-सुथरी कालीन बिछी हुई है. खास बात यह है कि इस केंद्र में सभी कर्मी महिलाएं हैं. हाजीपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 102, 102क को ऑल वुमेन मतदान केंद्र बनाया गया.
मतदान केंद्र पर सभी महिला कर्मी तैनात दिखीं. मेन गेट से लेकर सुरक्षा में तैनात अधिकारी महिलाएं थीं. जब व्यवस्था इतनी शानदर हो तो अधिकारियों का खुश होना लाजिमी है.
मतदान केंद्र पर डीएम, एसपी और जिले के अधिकारियों की टीम दौरा करने पहुंची तो इस शानदार व्यवस्था को लेकर खुद की पीठ ठोकती दिखी.
डीएम उदिता सिंह ने कहा कि ये हमारे हाजीपुर विधानसभा का मॉडल बूथ है और यहां एक बूथ पूरी तरह महिलाओं द्वारा और एक बूथ दिव्यांगों द्वारा संचालित है. इसीलिए हम लोगों द्वारा मॉडल बूथ बनाया गया है.