Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

Munger: विसर्जन के दिन पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सुलगा शहर, देखिए तस्वीरें...

गोविंद कुमार
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • 1/7

मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में आज हजारों की संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला. इस दौरान उग्र भीड़ ने महिला थाना सहित शहर के चार थानों में आग लाग दी. साथ ही थाने में रखी टेबल कुर्सी को बाहर निकालकर जला दिया. वहीं जमकर पथराव भी किया.  (इनपुट- गोविंद कुमार)

  • 2/7

आक्रोशित भीड़ शहर के बेकापुर स्थित विजय चौक पर मुंगेर एसपी और डीएम के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. लोगों का जुलूस कोतवाली थाने के पास आकर उग्र हो गया. जिसके बाद जुलूस आगे बढ़ते हुए पूरबसराय थाना पहुंचा. जहां लोगों ने थाने के बाहर खड़ी एक जिप्सी, सूमो सहित एक बाइक में आग लगा दी. 

  • 3/7

उसके बाद नाराज लोग पथराव करते हुए वासुदेवपुर थाना पहुंचे और पुलिस बैरक में रह रहे पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया. सभी पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. भीड़ ने मुफस्सिल थाना और महिला थाने को भी आग के हवाले कर दिया. 

Advertisement
  • 4/7

पुलिस जवान राजुकमार बताते हैं कि भीड़ में आए लोगों ने थाने पर पत्थरबाजी की. इसके बाद थाने में रखी टेबल कुर्सी को बाहर निकालकर जला दिया. लोगों ने बैरक में भी आग लगा दी, इससे एक चौकी जल गई. मेरी पासबुक सहित कई अन्य कागजात भी जल गए. उन्होंने कहा कि भीड़ ने जब बैरक पर हमला किया उस समय वहां पांच सैप के जवान थे. नाराज लोगों की भीड़ हम पर ईंट-पत्थर से हमला कर रही थी.  

  • 5/7

वासुदेवपुर थाना के एएसआई नरेंद्र मिश्र ने बताया कि थाने पर अचानक हजारों की संख्या में लोगों ने जमकर पथराव करना शुरू कर दिया. इससे बचने के लिए जैसे ही हम लोगों ने छिपने की कोशिश की वैसे ही भीड़ अंदर घुस गई. पुलिस बैरक में आग लगा दी. साथ ही थानाध्यक्ष के कमरे में भी तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को हाथ में चोट आईं.  

  • 6/7

जुलुस द्वारा की गई आगजनी के मामले को लेकर डीआईजी मनु महराज ने उपद्रवियों को शांत करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरन डीआईजी मनु महराज ने अपील करते हुए कहा कि घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. इसलिए शहर में उपद्रव नहीं करें. साथ ही लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें.  

Advertisement
  • 7/7

इधर घटना को लेकर डीआईजी ने बताया की उपद्रवियों द्वारा शहर के चार थानों में आगजनी सहित पथराव किया गया है. इस घटना में कितनी क्षति हुई इसका आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने आज की घटना को लेकर बताया कि उपद्रव के कई वीडियो पुलिस को मिले हैं जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement