बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में अतरी विधानसभा सीट से मनोरमा देवी जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहीं हैं. इस चरण की ये सबसे दौलतमंद प्रत्याशी हैं, जिनकी कुल चल और अचल सम्पत्ति 79.77 करोड़ रुपये है. इसमें कुल चल सम्पत्ति 44.77 करोड़ और अचल सम्पत्ति 45 करोड़ घोषित की गई है. लेकिन मनोरमा देवी के बारे में उनकी दौलत की जानकारी ही हैरान करने वाली नहीं. इसके पिता, पति और बेटे की कहानी और भी ज्यादा हैरान करती है.
एमएलसी रह चुकीं मनोरमा देवी पहली बार विधायकी चुनाव लड़ने जा रही हैं. उनके बारे में बिहार तक की एक खास रिपोर्ट के मुताबिक मनोरमा मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं. पिता पंजाब में ट्रक चलाने का काम करते थे. बाद में मनोरमा का परिवार गया आकर यहीं बस गया.
कॉलेज के टाइम में मनोरमा पर स्थानीय दबंग छवि के नेता बिंदेश्वरी यादव का दिल गया. 1979 में दोनों ने देवघर मंदिर में शादी कर ली. बिंदेश्वरी यादव कुख्यात डॉन फेम के व्यक्ति थे. हाल में कोरोना संक्रमण से उनका निधन हुआ है. उन पर हत्या, अपहरण, लूट जैसे गंभीर मामलों में कुल 15 केस दर्ज थे.
मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव का नाम तब चर्चा में आया था जब बोधगया से गया जाने वाली रोड पर हुए एक रोड रेज केस में वह आरोपी बना. देश भर में चर्चित हुई ये घटना 2016 की है. बोधगया निवासी आदित्य सचदेवा अपने दोस्तों के साथ कार से जा रहा था.
ओवरटेकिंग करने पर रॉकी और आदित्य के दोस्तों के बीच बहस हुई. रॉकी ने अपनी पिस्टल से गोली चलाई जिससे मौके पर ही आदित्य की मौत हो गई. बाद में कोर्ट ने रॉकी को दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है.