Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

Samastipur: चुनावी सभा छोड़ खाना खाने टूट पड़ी भीड़, लोग बोले- भूख लगी है क्या करें

जहांगीर आलम
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • 1/6

बिहार विधानसभा चुनाव में कोविड- 19 को लेकर चुनाव आयोग की गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. समस्तीपुर में नामांकन के बाद दिग्गज नेताओं के द्वारा चुनावी सभा आयोजित की गई थी. जहां मंच के बगल में खाने के लिए बिना मास्क के ही लोग टूट पड़े. एक दूसरे से प्लेट और खाना लेने के लिए धक्का-मुक्की करते रहे. न तो इनको कोरोना का डर था न ही कोविड- 19 गाइडलाइंस की फिक्र. (रिपोर्ट: जहांगीर आलम)

  • 2/6

समस्तीपुर में तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा भरा था. उसके बाद शहर से सटे मोहनपुर में एनडीए की एक चुनावी सभा का आयोजन किया था. जिसको संबोधित करने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय दोपहर में पहुंचे थे.

  • 3/6

मंच के बगल में भोजन का इंतजाम किया गया था. गृह राज्यमंत्री और बिहार विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन से पहले ही खाना खिलाना शुरू कर दिया गया. बस क्या था सभा में उपस्थित ज्यादातर लोग खाने पर टूट पड़े पहले तो प्लेट लेने के लिए मारामारी करनी पड़ी फिर खाना लेने की ऐसी होड़ मची की कोरोना काल में न तो सामाजिक दूरी का ही ख्याल रहा न ही कोरोना का डर नजर आया. 

Advertisement
  • 4/6

बिना मास्क लगाए लोग एक दूसरे से खाना लेने के लिए धक्का मुक्की कर रहे थे. इसमें युवाओं से लेकर वृद्ध लोग भी शामिल थे जिन्हें कोरोना से ज्यादा बचने की सलाह दी जाती है.

  • 5/6

खाना लेने में सफलता पाने वाले एक सज्जन से जब पूछा गया इस तरह से खाना लेने की क्या जरूरत थी तो उन्होंने कहा भीड़ है लेकिन खाना मिल रहा है. अब भूख लगी है तो जल्दबाजी होगी ही न. 

  • 6/6

भीड़ में एक शख्स ने बताया कि खाना तो मिल रहा है लेकिन सिस्टम सही नहीं है लाइन नहीं लगी है. अब सवाल उठता है कि अगर खाने का इंतजाम किया गया तो सामाजिक दूरी का क्यों ख्याल नहीं रखा गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement