Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी से एक साल 'छोटे', जानें- कैसे?

aajtak.in
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • 1/5

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी से एक साल छोटे हैं. तेज प्रताप ने हसनपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें उन्होंने अपनी उम्र 30 साल लिखी है. जबकि, लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल किया है. इसमें उन्होंने अपनी उम्र 31 साल दिखाई है.

  • 2/5

अब समझ में ये नहीं आ रहा है कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से एक साल छोटे कैसे हो गए. आपको बता दें कि साल 2015 में भी दोनों भाइयों ने जो नामांकन भरा था. तब भी यही दिक्कत सामने आई थी. 

  • 3/5

साल 2015 में तेज प्रताप ने महुआ सीट के लिए नॉमिनेशन फाइल किया था. इसमें उन्होंने अपनी उम्र 25 साल लिखी थी, जबकि तेजस्वी ने राघोपुर में जमा किए नॉमिनेशन के एफिडेविट में अपनी उम्र 26 साल दिखाई थी. इसके बाद बिहार के राजनीतिक हलकों में काफी विवाद हुआ था. 

Advertisement
  • 4/5

साल 2015 में जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो तेज प्रताप ने सफाई दी थी कि वोटर लिस्ट में जो उम्र दर्ज है उसी को उन्होंने एफिडेविट में लिखा है. उम्र में सुधार के लिए अर्जी दी गई है. उस समय के आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा था कि वोटर लिस्ट की सर्टिफाइड कॉपी के मुताबिक एफिडेविट में उम्र लिखी गई है. ऐसा नहीं करने पर उम्मीदवारी रद्द होने का खतरा रहता है. 

  • 5/5

उस समय बिहार में बीजेपी नेता मंगल पांडे ने कहा था कि कुछ तो गड़बड़ है. उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि चुनाव लड़ने के लिए तेजस्वी की उम्र बढ़ाई गई हो. चुनाव आयोग को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए. अब देखना ये है कि पांच साल से दोनों भाइयों की उम्र का ये फासला सही क्यों नहीं हुआ. दोबारा फिर वही काम कैसे हो गया. 

Advertisement
Advertisement