बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पुलिस की चौकसी के चलते दो गांजा तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. कैमूर पुलिस ने इन तस्करों से 95 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इन तस्करों का नेटवर्क बिहार और यूपी में फैला हुआ है.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया बिहार चुनाव के चलते अपराधियों और तस्करों पर पुलिस की नजर है. इसी क्रम में पुलिस ने सूचना के आधार पर सोनहन थाना क्षेत्र के बड़की मीरिया गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़की मीरिया गांव का रहने वाला कमलेश प्रसाद गांजा और अवैध शराब के धंधे में लिप्त है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए कमलेश को गिरफ्तार कर लिया.
कमलेश की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी दुर्गावती थाना क्षेत्र के नई बस्ती के रहने वाले मोतीराम को गिरफ्तार किया. मोतीराम के घर की जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उसके घर से पुलिस ने लगभग 95 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया.
मोतीराम के घर से पुलिस को दो लाख 83 हजार की नकदी भी मिली है. कैमूर एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. ये लोग उड़ीसा से गांजा लाते थे, जिसकी सप्लाई यूपी और बिहार में की जाती थी.