बिहार के एनफोर्समेंट ऑफिसर और उनकी गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वाहन मालिकों का कहना है कि एनफोर्समेंट ऑफिसर दलालों के साथ मिलकर रोड पर अवैध वसूली करते हैं. पैसा न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. (इनपुट - सोनू सिंह)
वायरल वीडियो में दिख रही मारपीट की घटना भोजपुर की बताई जा रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एनफोर्समेंट ऑफिसर राकेश कुमार की गाड़ी को कुछ लोग घेरे हुए है और उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर धक्का-मुक्की कर रहे हैं. घटना के बाद अधिकारी राकेश कुमार ने नामजद लोगों के खिलाफ अपने साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है.
ट्रक मालिक और घटना के आरोपी सरताज आलम के मुताबिक उनके ट्रक चालक ने उन्हें फोन से जानकारी दी कि कुछ लोग ट्रक रोक कर रेत ओवरलोड होने की बात कहकर 35 हजार रुपये का फाइन लगा रहे हैं. पैसे नहीं देने पर खनन और आरटीओ से 1 लाख से 1.50 लाख रुपये फाइन करवाने की बात कहते हुए उन्हें डराने लगे. एनफोर्समेंट अधिकारी ने अपने साथ के दलालों को ट्रक चालक का मोबाइल लेने को बोला ताकि वो किसी को कॉल ना कर सके.
ट्रक चालक ने बताया कि एनफोर्समेंट ऑफिसर और उनके साथ के लोगों को 35 हजार रुपये दिए गए. जिसके बाद ही गाड़ी को जाने दिया. ट्रक मालिक और चालक ने अधिकारी द्वारा रोजाना पैसे की अवैध वसूली करने की बात कही है. उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर प्रधान सचिव तक करने की बात कही है.
इस संबंध में भोजपुर एसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके साथ मारपीट करने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर दोषियों पर करवाई करेगी. बहरहाल परिवहन विभाग के अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर मारपीट का यह वायरल वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.