Advertisement

Amnour Election Results 2020: BJP के कृष्ण ने मारी बाजी, RJD को 3681 वोटों से हराया

Amnour Election Results, Amnour Vidhan Sabha seat Counting 2020: भारतीय जनता पार्टी ने अमनौर विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. BJP उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू ने आरजेडी के सुनील कुमार को 3681 वोटों के अंतर से हरा दिया है.

Amnour Election Results 2020 : Krishan Kumar Mantoo Amnour Election Results 2020 : Krishan Kumar Mantoo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने अमनौर विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. BJP उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू ने आरजेडी के सुनील कुमार को 3681 वोटों के अंतर से हरा दिया है. अमनौर विधानसभा सीट पर इस बार 3 नवंबर को वोट डाले गए थे, जिसमें 56.55 फीसदी मतदान हुआ था.

इस बार के उम्मीदवारों को मिले वोट

  • बीजेपी - कृष्ण कुमार मंटू - 63316 वोट
  • आरजेडी - सुनील कुमार - 59635 वोट
  • आरएलएसपी - राहुल कुमार - 4783 वोट

इस सीट पर इस बार कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे. 

Advertisement

अमनौर विधानसभा सीट बिहार विधानसभा चुनावों में अहम सीटों में मानी जाती है. 2015 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने पिछले चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू को हराया था. हालांकि, इस बार का मुकाबला दिलचस्प रहा क्योंकि एनडीए ने चोकर बाबा को टिकट न देकर उनके विरोधी रहे कृष्ण कुमार मंटू को मैदान में उतारा था. जिसके बाद चोकर बाबा ने बगावती तेवर अपना लिए थे. लेकिन उनकी ये बगावत किसी काम न आई और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले चोकर बाबा को सिर्फ 7493 वोट मिले.

अमनौर विधानसभा सीट के नतीजे

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बिहार के सारण जिले में आने वाले अमनौर विधानसभा सीट पर 2020 से पहले सिर्फ दो बार चुनाव हुए हैं. दरअसल, यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद तरैया और मढ़ैरा विधानसभा क्षेत्रों से अलग होकर अस्तित्व में आई. इसके बाद इस सीट पर दो बार विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें यह सीट 2010 में जेडीयू और 2015 में बीजेपी के खाते में गई. 2010 में जेडीयू उम्मीदवार कृष्ण कुमार मंटू ने निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार को 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, 2015 के चुनावों में बीजेपी के शत्रुघन तिवारी ने जेडीयू के कृष्ण कुमार मंटू को हराया था.

Advertisement

सामाजिक ताना बाना

अमनौर विधानसभा सीट में 100 फीसदी ग्रामिण लोग हैं. यहां की ज्यादातर जनता खेती पर निर्भर है. बताया जाता है कि किसानों के लिए खेती और उसके लिए पानी की समस्या यहां के लिए इस बार भी मुद्दा हो सकती है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां करीब 351739 आबादी है. इसमें 12.74 फीसदी लोग अनुसूचित जाति से आते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

2015 का जनादेश

2015 के विधानसभा चुनावों में यहां 54 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघन तिवारी ने जनता दल (यूनाइटेड) के कृष्ण कुमार मंटू को 5251 वोटों के अंतर से हराया था. दोनों के बीच हार-जीत में करीब 4 फीसदी वोटों का अंतर था. 2015 में शत्रुघन तिवारी को 39134 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, जेडीयू के कृष्ण कुमार को 33883 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement