
बिहार की बाराचट्टी विधानसभा सीट पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर की उम्मीदवार ज्योति देवी चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने 6318 वोटों के मार्जिन से राजद की समता देवी को हराया है. ज्योति देवी को इस चुनाव में 72491 वोट मिले, वहीं राजद की समता देवी को 66173 वोट हासिल हुए हैं. इस सीट पर मतगणना के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली और लगातार उतार चढ़ाव होता रहा.
कौन-कौन थे मैदान में?
लोक जनशक्ति पार्टी- रेणुका देवी
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- बल कुंवर मांझी
हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा- ज्योति देवी
राष्ट्रीय जनता दल- समता देवी
बहुजन समाज पार्टी- रीता देवी
कब हुआ था चुनाव?
पहला चरण – 28 अक्टूबर, 2020
कितने फीसदी मतदान?
बाराचट्टी विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 60.38 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.
बाराचट्टी विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव 1957 में हुआ था और पीएसपी के श्रीधर नरैन विधायक बने थे. 1962 में मुश्ताक अली खान, 1967 में वीसी भारती, 1969 में भगवती देवी, 1972 में मोहन राम, 1977 में भगवती देवी, 1980 और 1985 में जीएस रामचंद्र दास, 1990 में उमेश सिंह विधायक बने.
1995 और 2000 में आरजेडी के टिकट पर भगवती देवी विधायक बनीं. 2005 में जेडीयू के टिकट पर जीतनराम मांझी चुने गए. इसके बाद 2010 के चुनाव में जेडीयू के टिकट पर ज्योति देवी जीतीं. 2015 में आरजेडी और जेडीयू ने गठबंधन कर लिया और यह सीट आरजेडी के खाते में गई. आरजेडी के टिकट पर समता देवी विधायक बनीं.
सामाजिक तानाबाना
नक्सली गतिविधियों के लिए चर्चित बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र आज भी राज्य के पिछड़े इलाकों में शुमार है. इस सीट की कुल आबादी 2 लाख 77 हजार से अधिक है, जिसमें 52 फीसदी पुरुष और 48 फीसदी महिला हैं. पिछले चुनाव में 56 फीसदी वोटर हैं. करीब 1 लाख 56 हजार वोट पड़े थे.