
शेखपुरा के बरबीघा में राष्ट्रीय जन जन पार्टी (आरजेपी) प्रत्याशी के साथ मारपीट कर स्याही फेंकने और कपड़े फाड़ देने का मामला सामने आया है. इसे लेकर आरजेपी प्रत्याशी गोपाल कुमार ने जयरामपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि इसे प्रत्याशी को बदनाम करने के लिए बदमाशों द्वारा की गई हरकत के रूप में देखा जा रहा है.
गोपाल कुमार ने बताया कि वह अपने बरबीघा नगर के कार्यालय से अपने गांव तेउस जा रहे थे. इसी बीच गांव से पहले उखदी गांव के पास कुछ नकाबपोश युवकों ने उनकी गाड़ी रुकवाई. उनके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए. स्याही फेंकी गई. इसके बाद सभी भाग गए.
जयरामपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कुछ लोगों ने बताया कि प्रत्याशी के वोट बिगाड़ने और छवि खराब करने की नीयत से बदमाशों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. यह किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा कराई गई घटना लग रही है. चुनाव से पहले इस तरह की घटना को अंजाम देने को लेकर इसे हताशा में उठाया गया कदम भी माना जा रहा है.
(इनपुट-अरुण साथी)
ये भी पढ़ें