Advertisement

Begusarai Election Result 2020: बीजेपी के कुंदन कुमार जीते, कांग्रेस की अमिता भूषण को दी मात

Begusarai Election Results: बेगूसराय सीट बिहार विधानसभा की अहम सीटों में गिनी जाती है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुंदन कुमार ने 4554 मतों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस की अमिता भूषण को मात दी. कुंदन कुमार को 74217 39.66%) मत मिले जबकि अमिता भूषण को 69663 (37.23%) वोट मिले.

Begusarai Election Results 2020 Begusarai Election Results 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • कांग्रेस और बीजेपी के बीच रही टक्कर
  • कांग्रेस की अमिता भूषण को मिली हार
  • कुंदन कुमार 74217 (39.66%) मतों से जीते

बेगूसराय सीट बिहार विधानसभा की अहम सीटों में गिनी जाती है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुंदन कुमार ने 4554 मतों के साथ जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस की अमिता भूषण को मात दी. कुंदन कुमार को 74217 (39.66%) मत मिले जबकि अमिता भूषण को 69663 (37.23%) वोट मिले. रालोसपा की संजू कुमारी को 5531(2.96%) वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. इस सीट पर तीन नवंबर को हुए मतदान के दौरान 55.28% वोटिंग दर्ज की गई थी.

Advertisement

इस सीट पर सबसे अधिक बार कांग्रेस के प्रत्याशी जीतते रहे हैं. 2015 के विधानसभा चुनावों में भी महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस की उम्मीदवार अमिता भूषण ने जीत दर्ज की थी.

बीजेपी के कुंदन कुमार को मिली जीत

मुख्य उम्मीदवार 

कांग्रेस- अमिता भूषण 
बीजेपी- कुंदन कुमार 
रालोसपा-संजू कुमारी

2015 के नतीजे

विधानसभा चुनाव 2015 में कांग्रेस की उम्मीदवार अमिता भूषण ने 83,521 (49.2%) मतों के साथ अपने निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सुरेंद्र मेहता को मात दी थी. सुरेंद्र मेहता 66,990 (39.5%) मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं तीसरे पायदान पर रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह को 5,593 (3.3%) मत मिले थे. 

इसी तरह 2010 के चुनावों में यहां से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता 50,602 (39.2%) मतों के साथ जीत दर्ज कराने में कामयाब रहे थे. वहीं दूसरे स्थान पर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद सिंह को 30,984 (24.0%) मत मिले थे जबकि माकपा प्रत्याशी मोहम्मद उस्मान 19,929 (15.4%) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

चुनावी इतिहास

बेगूसराय विधानसभा सीट पर सबसे अधिक कांग्रेस ने 8 बार जीत हासिल की है. बीजेपी चार, वामदल तीन और एक बार निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई है. सिंगल प्रत्याशी के रूप में देखें तो भोला सिंह यहां से सात बार विधानसभा सदस्य चुने गए. उन्होंने तीन बार कांग्रेस, दो बार बीजेपी, एक बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल की. एक बार वह  निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. 

देखें: आजतक LIVE TV

1957 से 1969 तक इस सीट से कांग्रेस ने लगातार जीत हासिल की. 1957 में मेदनी पासवान, 1957 में सरयू प्रसाद सिंह, 1962 में राम नरायण चौधरी और 1969 में सरयू प्रसाद ने फिर कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की. वहीं 1972 के चुनाव में भोला सिंह सीपीआई  के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. इसके बाद भोला सिंह कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे और 1972, 1977, 1980 और 1985 के चुनावों में लगातार जीत दर्ज की. 

1990 में यह सीट माकपा की झोली गई और वामदल के प्रत्याशी बासुदेव सिंह विधानसभा सदस्य चुने गए. 1995 के चुनावों में भी यह सीट माकपा के खाते में ही दर्ज की गई और पार्टी उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह विधानसभा सदस्य बने. अक्टूबर 2005 और फरवरी 2005 में भोला सिंह बीजेपी के टिकट पर जीते. दिलचस्प बात ये है कि बिना आधार के 2009 के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी मदन मित्रा यहां से जीते. 2009 में दोबारा हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के श्रीकृष्ण प्रसाद सिंह ने जीत हासिल की. 

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना
 
2011 की जनगणना के मुताबिक बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 43,2,046 है जिसमें 77.11% लोग गांव में जबकि 22.89% आबादी शहरों में रहती है. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात क्रमशः 15.67 और 0.03 फीसदी है. 2015 के
विधानसभा चुनावों में यहां 54.51% मतदान हुआ था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement