Advertisement

Gaya: पिता के निधन के बाद गया में चिराग की हुंकार, कहा- अकेले सब पर भारी

बुधवार को चिराग गया के खिजरसराय में देर रात पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यहां आने में बहुत देरी हो गई है. मैं अकेला हूं. पहली बार एक ऐसे चुनाव में हूं जहां पर मेरे पापा मेरे साथ नहीं हैं. इसके पहले वह हमेशा मेरे साथ होते थे. कई जगह चुनाव प्रचार में वो जाते थे और कई जगह मैं जाता था. अब अकेले सारी जिम्मेदारी मेरे कंधे पर है.

चुनावी सभा में गरजे चिराग पासवान चुनावी सभा में गरजे चिराग पासवान
aajtak.in
  • गया,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • चिराग पासवान ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान
  • नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला

बिहार विधानसभा चुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की कमान पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों में है. पिता रामविलास पासवान की मौत के कारण वे कुछ दिनों से चुनाव अभियान से दूर दिख रहे थे. अब उन्होंने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. 

बुधवार को वे गया के खिजरसराय में देर रात पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यहां आने में बहुत देरी हो गई है. मैं अकेला हूं. पहली बार एक ऐसे चुनाव में हूं जहां पर मेरे पापा मेरे साथ नहीं हैं. इसके पहले वह हमेशा मेरे साथ होते थे. कई जगह चुनाव प्रचार में वो जाते थे और कई जगह मैं जाता था. अब अकेले सारी जिम्मेदारी मेरे कंधे पर है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पापा हमेशा कहते थे शेर का बच्चा है तो जंगल चीर कर निकलेगा और गीदड़ का बच्चा है तो मारा जाएगा, मैं शेर का बच्चा हूं जंगल चीर कर निकला हूं. अकेले सब पर भारी पड़ रहा हूं. सब गठबंधन बना कर सोच रहे हैं कि कैसे चिराग पासवान को हराया जाए. जो लहर है चिराग पासवान के नाम पर जिससे सभी लोग भयभीत हो गए हैं. 

चिराग ने जनसभा के दौरान कहा मुझे पता है कि लोक जनशक्ति पार्टी के जितने प्रत्याशी हैं वह सभी चुनाव जीत रहे है और इसे देख कर सबसे ज्यादा परेशान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो रहे हैं, क्योंकि अब सत्ता उनके हाथ से जाने वाली है. अब सत्ता बिहारियों के हाथ मे आने वाली है. बिहार के मुख्यमंत्री युवा विरोधी सोच रखते हैं. वह नहीं चाहते है कि बिहार के युवा पढ़े और आगे बढ़े.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रहा हूं की अधिक से अधिक जगह पर जाकर लोगों से मिलूं. जहां भी जा रहा हूं सड़क मार्ग से जा रहा हूं. क्योंकि में जनता से जुड़ा रहना चाहता हूं तथा बिहारियों के बीच में रहना चाहता हूं. यहां आते समय रास्ते में देखा कि जनता में एक अलग जुनून है चिराग पासवान को लेकर, जो आप लोगों की वजह से बनी है. मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि अकेला हूं मगर आप लोगों के वादे पर खरा उतरूंगा. (इनपुटः पंकज कुमार)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement