Advertisement

बिहार: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 54% से ज्यादा हुई वोटिंग

aajtak.in | पटना | 04 नवंबर 2020, 12:29 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election Phase 2 Voting): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. मंगलवार सुबह सुशील मोदी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया.

हाइलाइट्स

  • बिहार में दूसरे चरण का हुआ मतदान
  • 17 जिलों की कुल 94 सीटों पर वोटिंग
  • तेजस्वी-सुशील मोदी समेत दिग्गजों ने किया मतदान
  • 28 अक्टूबर को पहले चरण की हुई थी वोटिंग
9:53 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Himanshu Kothari
8:11 PM (4 वर्ष पहले)

पटना जिले में सबसे कम मतदान

Posted by :- Himanshu Kothari

दूसरे चरण में बिहार के पटना जिले में सबसे कम वोटिंग हुई है. जहां 48.24 फीसदी मतदान हुआ है.

7:42 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे चरण में 54.05 फीसदी मतदान

Posted by :- Himanshu Kothari

बिहार चुनाव 2020 के लिए दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण में 54.05 फीसदी मतदान किया गया है.

6:56 PM (4 वर्ष पहले)

53.51 फीसदी मतदान

Posted by :- Himanshu Kothari

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अब तक 53.51 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण में 55.69 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement
6:19 PM (4 वर्ष पहले)

6 बजे तक 51.99 फीसदी मतदान

Posted by :- Himanshu Kothari

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 51.99 फीसदी मतदान हो चुका है.

5:58 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी की दो चुनावी जनसभा

Posted by :- Himanshu Kothari

बिहार में तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल दो चुनावी जनसभाएं करेंगे. राहुल गांधी चार नवंबर को मधेपुरा और अररिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

51.15 फीसदी हुआ मतदान

Posted by :- Himanshu Kothari

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अब तक 51.15 फीसदी मतदान हो चुका है.

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

पांच बजे तक 46.58 फीसदी मतदान

Posted by :- Himanshu Kothari

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में पांच बजे तक 46.58 फीसदी मतदान हो चुका है.

4:54 PM (4 वर्ष पहले)

4 बजे तक 44.76 फीसदी मतदान

Posted by :- Himanshu Kothari

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 4 बजे तक 44.76 फीसदी मतदान हो चुका है.

Advertisement
3:49 PM (4 वर्ष पहले)

3 बजे तक 44.45 फीसदी मतदान

Posted by :- Himanshu Kothari

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक बिहार में दूसरे चरण के लिए 44.45 फीसदी मतदान हो चुका है.

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

झड़प के बाद लोगों ने तोड़ डाला EVM

Posted by :- Panna Lal

बेतिया के नौतन विधानसभा के कोतराहा के बूथ नंबर 251 पर मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ. मतदान की पर्ची काटने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई. लोगों ने पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप और EVM को तोड़ दिया. इसकी वजह से दो घंटे तक मतदान बाधित रहा. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से मतदान शुरू हो सका.

1:50 PM (4 वर्ष पहले)

पटना सुस्त, मुजफ्फरपुर चुस्त

Posted by :- Panna Lal

बिहार में दोपहर एक बजे तक 32.82 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान अभी सामान्य रफ्तार से चल रहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 41.25 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. पटना में 1 बजे तक मात्र 28 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. 

1:00 PM (4 वर्ष पहले)

थोड़ी नाराजगी हो सकती है, लेकिन जीत तय है- रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार चुनाव का मुद्दा बहुत साफ है. उन्होंने कहा कि अशांति, असुरक्षा, अपहरण के खिलाफ चुनाव है. इस चुनाव का मुद्दा विकास का आग्रह है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस तरीके से 15 साल से काम हुआ है, उसे लोगों ने देखा है. 15 साल आपने देखा है कि कितने डॉक्टरों का अपहरण हुआ है, ये सब लोग देख रहे हैं.

जब लोग बिहार में शांति देखते हैं, बिजली सड़क देखते हैं तो लोगों को लगता है कि नीतीश कुमार को ही जीतना चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 15 साल सरकार होने से थोड़ी नाराजगी जैसी चीज हो सकती है लेकिन एनडीए की जीत प्रामाणिक है. 

चिराग पासवान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चिराग ने खुद कहा है वो एनडीए में नही हैं. जब हमारे प्रधानमंत्री ने कह दिया कि नीतीश ही CM होंगे, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह दिया, जब गृह मंत्री ने कह दिया तो अब बीजेपी को अलग से कहने की जरूरत नहीं है कि नीतीश जी ही सीएम होंगें. 

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी ने विपक्ष पर लगाया आरोप

Posted by :- Panna Lal

वहीं बिहार बीजेपी ने इस मामले में विपक्ष पर आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि जंगलराज के युवराज को अपनी हार साफ दिखने लगी है. तभी तो अराजक कार्यकर्ताओं से मासूम बिहार वासियों पर हमला करा रहे हैं. हमारे इस भाई के साथ जो हुआ है, वो जंगलराज के दिन याद दिलाने के लिए काफी हैं.

Advertisement
12:28 PM (4 वर्ष पहले)

पटना में मतदान कर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट

Posted by :- Panna Lal

पटना के फतुहा विधानसभा के सोनारू इलाका स्थित बूथ संख्या 214 A पर  मतदान कर लौट रहे एक  ही परिवार के तीन लोगों के साथ मार पीट की गई है. तीनों लोग घायल हो गए हैं. इन लोगों ने एक खास दल के समर्थकों पर पिटाई का आरोप आरोप लगाया है. इनका कहना है कि एक खास दल के समर्थकों ने इन पर खास पार्टी को वोट करने का दबाव बनाया, जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उनकी पिटाई की गई. पीड़ित परिवार शिकायत दर्ज कराने फतुहा थाना पहुंच गया है. 

11:54 AM (4 वर्ष पहले)

मुजफ्फरपुर में अबतक सबसे ज्यादा वोट, पटना में सामान्य रफ्तार

Posted by :- Panna Lal

बिहार में मतदान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक 19.30 फीसदी मतदान हुआ है. मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 26.52 फीसदी वोटिंग हुई है. पटना में वोटिंग की सामान्य रफ्तार है. यहां पर 11 बजे तक 18.16 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. 
 

11:32 AM (4 वर्ष पहले)

हमारे पास रिपोर्ट, महागठबंधन जीत रही है- राबड़ी देवी

Posted by :- Panna Lal

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा है कि हर जगह महागठबंधन की जीत हो रही है, हमारे पास पूरी रिपोर्ट है, बिहार के लोग हमें रिपोर्ट दे रहे हैं. 
 

11:28 AM (4 वर्ष पहले)

स्कूटी से बूथ पहुंचे रामकृपाल यादव

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी नेता रामकृपाल यादव पटना में स्कूटी से वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. 10 तारीख को पूर्ण बहुमत से NDA की सरकार बनेगी. 

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

10 नवंबर को NDA आएगी सत्ता में- एश्वर्या राय

Posted by :- Panna Lal

तेज प्रताप यादव के ससुर और परसा से जेडीयू कैंडिडेट चंद्रिका राय ने कहा है कि अगर 10 लाख की नौकरी देना इतना आसान होता तो इसका वादा सभी करते, लेकिन ये आसान नहीं है, RJD का वादा झूठा है. वहीं तेज प्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय ने कहा कि 10 नवंबर को बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आएगी. 

Advertisement
10:53 AM (4 वर्ष पहले)

2010 का आंकड़ा रिपीट करेगी NDA- नित्यानंद राय

Posted by :- Panna Lal

बिहार में मतदान के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि बिहार में NDA 2010 का आंकड़ा दोहराएगी.

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

15 सालों तक काम किया तभी बिहार आगे बढ़ा- नीतीश

Posted by :- Panna Lal

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि विगत 15 सालों से लगातार काम करते आ रहे हैं, तभी बिहार आगे बढ़ा है. पूरे बिहार को ही अपना परिवार और घर मानकर हमने सेवा कार्य किया है. हाशिये पर खड़े अंतिम व्यक्ति को भी मुख्यधारा में जब तक नहीं ले आते तब तक ये प्रयास और विकास कार्य करते रहेंगे.

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

दस बजे तक 9.14 फीसदी मतदान

Posted by :- Mohit Grover

बिहार में अब वोटिंग ने कुछ तेजी पकड़ी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह दस बजे तक कुल 9.14 फीसदी मतदान हो पाया है. 

9:39 AM (4 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ने किया मतदान

Posted by :- Mohit Grover

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया. वोट डालने के बाद नीतीश ने विक्ट्री साइन दिखाया और लोगों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की. 

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

Chirag Paswan ने कतार में खड़े हो कर किया मतदान

Posted by :- Mohit Grover

 

Advertisement
9:29 AM (4 वर्ष पहले)

नौ बजे तक कुल 5.70 फीसदी मतदान

Posted by :- Mohit Grover

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में सुबह नौ बजे तक कुल 5.70 फीसदी मतदान हुआ है. 

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

वोट डालने पहुंचे तेजस्वी और राबड़ी

Posted by :- Mohit Grover

राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में अपना मतदान करने पहुंचे. इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ रहीं, यहां राबड़ी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है, बिहार को बदलाव चाहिए. 

 

वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है, सभी बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि सभी लोग वोट करें. परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं. हमने पीएम को चिट्ठी लिखी है, सवाल पूछे गए हैं उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी रैली में वो इन बातों पर सफाई देंगे. 
तेजस्वी यादव बोले कि बिहार बुरे दौर से गुजर रहा था, बाढ़-कोरोना और मजदूरों की स्थिति सभी को पता है. मौजूदा सरकार से लोग काफी खफा हैं.

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

पटना में वोटरों का सम्मान

Posted by :- Mohit Grover
8:38 AM (4 वर्ष पहले)

पटना में शुरुआती एक घंटे में कितनी वोटिंग ?

Posted by :- Mohit Grover

बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. शुरुआती एक घंटे में पटना जिले में 4 फीसदी मतदान हुआ है. आठ बजे तक पटना जिले में कहां कितनी वोटिंग... 
08:00 AM
Bakhtiyarpur:- 7.23
Digha :- 3.48
Bankipur :- 3.17
Kumhrar:- 2.37
Patna Sahib :- 3.23
Fatuha :- 4.90
Danapur:- 4.44
Maner :- 5.54
Phulwari :- 5.58
 

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

'हम आधे घंटे से लाइन में थे, सुशील मोदी आए और वोट डाल गए, क्या कीजिएगा'

Posted by :- Mohit Grover

इस खबर को पढ़ें: 'हम आधे घंटे से लाइन में थे, सुशील मोदी आए और वोट डाल गए, क्या कीजिएगा'

Advertisement
8:00 AM (4 वर्ष पहले)

दादी के साथ वोट डालने पहुंची फर्स्ट टाइम वोटर

Posted by :- Mohit Grover

बिहार में युवा वोटर पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे हैं. पटना में एक लड़की अपनी दादी को लेकर साइकिल पर वोट डालने के लिए पहुंची. लड़की ने कहा, ‘मैं पहली बार वोट डाल रही हूं और अपनी दादी के साथ मतदान करने आई हूं. मुझे उम्मीद है कि अब युवाओं के लिए नौकरी के अधिक से अधिक अवसर होंगे’
 

7:55 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की वोटरों से अपील

Posted by :- Mohit Grover
7:37 AM (4 वर्ष पहले)

चिराग पासवान ने किया मतदान

Posted by :- Mohit Grover

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने अपना वोट डाला. चिराग ने राघोपुर विधानसभा के बूथ नंबर 24 पर अपना मतदान किया. 

वोट डालने से पहले लाइन में लगे चिराग
7:29 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी और अमित शाह की वोटरों से अपील

Posted by :- Mohit Grover

दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में वोटरों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की. 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें.’
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हर बिहारवासी का बहुमूल्य वोट ही प्रदेश को लूट और अपराध के काले युग से निकाल कर विकास और सुशासन के सुनहरे पथ पर लाया है. आज दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, समृद्धि और प्रगति बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें.’
 

7:09 AM (4 वर्ष पहले)

सुशील मोदी ने डाला वोट

Posted by :- Mohit Grover

बिहार में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह-सुबह ही राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में मतदान किया. उन्होंने यहां लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की. 

Advertisement
7:02 AM (4 वर्ष पहले)

शुरू हुआ दूसरे चरण का मतदान

Posted by :- kaushlendra singh

बिहार के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम का बटन दबाकर करने वाले हैं.

6:48 AM (4 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में शुरू होगी दूसरे चरण की वोटिंग

Posted by :- kaushlendra singh

बिहार मेें मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब से थोड़ी देर बाद ही 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी.

6:42 AM (4 वर्ष पहले)

चिराग पासवान ने की नीतीशमुक्त बिहार की अपील

Posted by :- kaushlendra singh

चिराग पासवान ने दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से ठीक पहले ट्वीट कर बिहार की जनता से नीतीशमुक्त बिहार की अपील की.

6:35 AM (4 वर्ष पहले)

तेजस्वी बोले- बिहार पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई के एजेंडा पर करेगा वोट

Posted by :- kaushlendra singh

न्यूज एजेंसी एएनआई से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, महंगाई के एजेंडा पर वोट करेगा.

6:28 AM (4 वर्ष पहले)

मॉक पोल की प्रक्रिया हुई शुरू

Posted by :- kaushlendra singh

वैशाली के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 103 पर मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आरजेडी नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
 

Advertisement
5:25 AM (4 वर्ष पहले)

मतदाता करेंगे 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Posted by :- kaushlendra singh

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए आज मतदान होना है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है.

5:24 AM (4 वर्ष पहले)

इन जिलों में आज होगी वोटिंग

Posted by :- kaushlendra singh

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में जिन जिलों में वोटिंग होनी है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल हैं.

5:23 AM (4 वर्ष पहले)

56 सीटों पर चुनाव लड़ रही है आरजेडी

Posted by :- kaushlendra singh

दूसरे चरण में आरजेडी 56, कांग्रेस 24, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) 6, सीपीआई और सीपीएम चार-चार सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. दूसरे चरण के चुनावों में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें आरजेडी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव हसनपुर से और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल हैं.

5:21 AM (4 वर्ष पहले)

46 सीट पर बीजेपी और 43 सीट पर जेडीयू लड़ रही चुनाव

Posted by :- kaushlendra singh

दूसरे चरण की 94 सीटों में से 46 पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. तीनों चरणों में से इसी चरण में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं. बीजेपी की गठबंधन सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी दूसरे चरण की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यानी 94 सीटों में से 51 पर बीजेपी और वीआईपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इस चरण में जेडीयू 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.