इंडिया टुडे-एक्सि माई इंडिया एग्जिट पोल सर्वे में बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. महागठबंधन को 139 से 161 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि एनडीए को महज 69 से 91 सीटों के बीच रुकना पड़ सकता है. लोक जनशक्ति पार्टी को महज 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
बिहार में अंतिम चरण के लिए जारी मतदान में शाम 6 बजे तक 55.34 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार में अंतिम चरण के लिए जारी मतदान में शाम 5 बजे तक 54.06 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार में अंतिम चरण के लिए जारी मतदान में शाम 5 बजे तक 53.72 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के लिए जारी मतदान में शाम 4 बजे तक 46.66 फीसदी मतदान हुआ है. मतगणना 10 नवंबर को होगी.
तीसरे चरण के मतदान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता बिट्टू सिंह के भाई की गोली से मारकर हत्या कर दी गई है. पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा अंतर्गत सरसी में बिट्टू के भाई की हत्या हुई. मतदान के दिन हुए इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजने की तैयारी चल रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है. दोपहर बाद तीन बजे तक 44% मतदान दर्ज किया गया.
बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने की बात कही है. उन्होंने कहा कि देखिये निश्चित रूप से बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वो नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के साथ चलेंगे और डबल इंजन की सरकार यदि होगी तो बिहार का भी विकास होगा. देश का भी विकास होगा. इसलिए बड़े पैमाने पर मैं देख रहा हूं कि नवजवानों के अंदर, महिलाओं के अंदर, किसान मजदूर सभी के अंदर में नरेंद्र मोदी के प्रति और एनडीए की सरकार बनने के प्रति उत्साह है.
बिहार चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 34.82% मतदान दर्ज किया गया.
मुजफ्फपुर में नदी को पार करने के लिए कोई पुल नहीं था. ग्रामीणों का कहना है कि हमने लोगों के आसान आवागमन के लिए इस पुल का निर्माण किया. हम चाहते थे कि अधिकतम लोग अपना वोट डालें.
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 19.74% मतदान दर्ज किया गया.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार को तीसरे चरण के मतदान में प्रजातंत्र का सबसे बड़ा पर्व मुबारक. आइये, मिल कर कोरोना को हराएं. आइये, मिल कर रोज़गार का रास्ता बनाएं. आइये, मिलकर स्वास्थ्य-शिक्षा का उजाला लाएं. आइये, मिल कर फसल का दाम दिलवाएं. आइये, मिल कर बिहार को जिताएं. आइये, मिल कर नया बिहार बनाएं.
मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से मतदान शुरू होते ही एक दुखद खबर मिली है. एक पोलिंग ऑफिसर की हर्ट अटैक से मौत हो गई है. औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय की हर्ट अटैक से मौत हो गई. वह सिंचाई विभाग में थे. पोलिंग ऑफिसर की मौत से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से यही अपील है कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं. विकास के लिए मतदान करें.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा.
बिहार में आज 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह साढ़ें नौ बजे तक 7.62% मतदान दर्ज किया गया.
लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
दरभंगा में वोट डालने के बाद पुष्पम प्रिया ने कहा कि एक मतदाता के तौर पर वोट डाला. हम पहले ही कह चुके हैं कि हमें आगे बढ़ने का हक है. हम आगे तभी बढ़ पाएंगे जब लालू जी और नीतीश जी से मुक्ति पाएंगे. यही सोच कर हमने वोट किया है. नीतीश कुमार कहते हैं कि यह उनका अंतिम चुनाव है, लेकिन वह चुनाव ही कहां लड़े. अगर वह मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर बोल रहे तो यह नहीं होना चाहिए था. हमने उन्हें 15 साल दिए हैं. उन्हें सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए थी. पुष्पम प्रिया ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे. लोग सपोर्ट कर रहे हैं. बिहार में राजनीति का स्तर गिर गया है. चुनाव में पैसा बांटा जाता है. दूसरा, लोगों को लड़या जाता है. दो समुदाय के लोगों को लड़या जाता है. मिथिला बुद्धि के लिए जाना जाता है.
राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कटिहार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंची हैं. दरभंगा में वोट डालने के लिए पुष्पम प्रिया पहुंची हैं.
आरजेडी की नेता लवली आनंद ने सहरसा विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की. उन्होंन कहा कि यहां कई बूथों पर ईवीएम खराब है. लोग ईवीएम खराब होने की वजह से परेशान हैं. हालांकि बाद में ईवीएम ठीक हो गए.
मुजफ्फरपुर के एक मतदान केंद्र पर बिहार चुनाव के तीसरे चरण में वोट डालते लोग
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से लोग 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना है कि इस चरण में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. एक बात बहुत स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी कभी सीएम नहीं बनेंगे.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं सभी से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने और वोट डालने की अपील करता हूं. इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य पर फैसला लेगा. नीतीश जी थक गए हैं और वे राज्य को संभालने में असमर्थ हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है.
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में एनडीए के घटक वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी और जेएपी अध्यक्ष पप्पू यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है. मुकेश सहनी सिमरी बख्तियारपुर सीट से, जबकि पप्पू यादव मधेपुरा सीट से चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कड़े सुरक्षा इंतजामात के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले सभी से लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने और मतदान करने की अपील की है. तेजस्वी ने कहा है कि इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य को लेकर फैसला लेगा. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा है कि वे थक गए हैं और बिहार को संभालने में सक्षम नहीं हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंच चुकी हैं. मतदान के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.