Advertisement

Muzaffarpur: नामांकन कार्यालय के गेट पर लगी कार्यकर्ताओं की भीड़, दो गिरफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन किए जा रहे हैं. नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है.

पुलिस ने सख्ती से कोरोना गाइडलाइन पालन करने के दिए निर्देश (फोटो आजतक) पुलिस ने सख्ती से कोरोना गाइडलाइन पालन करने के दिए निर्देश (फोटो आजतक)
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • कोरोना गाडइलाइन का हो रहा था उल्लंघन
  • बीजेपी उम्मीदवार के साथ पहुंची थी भीड़
  • पुलिस ने नियमों का पालन करने के निर्देश दिए

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन किए जा रहे हैं. नामांकन के लिए प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई. प्रत्याशियों के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी हो रहा है. अब पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई भी करना शुरू कर दिया है.

ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जहां बरुराज से बीजेपी कैंडिडेट अरुण सिंह नामांकन करने पहुंचे थे. वहीं मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई. इस बीच एसएसपी जयन्त कांत पहुंच गए. भीड़ देख उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सख्ती से नियम पालन कराने का निर्देश दिया. जिसके बाद गेट पर पुलिस से बहस कर रहे दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया 

एसएसपी जयन्त कांत ने बताया कि नामांकन कार्यालय के बाहर गेट पर भीड़ लगाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर एफआईआर कर जेल भेज दिया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

बिहार में पहले चरण के चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे गहमागहमी बढ़ती जा रही है. क्या नेता क्या आम लोग इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि किसी को कोरोना का डर है ही नहीं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इस चुनावी मौसम में कोरोना के फैलने का डर बढ़ता जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement