Advertisement

पान-माछ-मखाना, दरभंगा से मोदी ने की पूरे मिथिलांचल को साधने की कोशिश

दरभंगा रैली में पीएम नेरेंद्र मोदी ने पान-माछ-मखाना के जरिए आत्मनिर्भर बनने की बात करके मिथिलांचल के राजनीतिक समीकरण को साधने का दांव चला है. पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की पहचान है, जो कहते हैं वो करते हैं. आत्मनिर्भर बिहार का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने में जरूर सफल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • पीएम मोदी ने दरभंगा एयरपोर्ट का जिक्र किया
  • पीएम मोदी दरभंगा के जरिए मिथिलांचल का साधा
  • मोदी अपने भाषण की शुरुआत मैथिली भाषा में किया

बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक बार फिर से चुनावी रण में उतरे हैं. दरभंगा रैली में पीएम मोदी ने पान-माछ-मखाना के जरिए आत्मनिर्भर बनने की बात करके मिथिलांचल के राजनीतिक समीकरण को साधने का दांव चला है. पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की पहचान है, जो कहते हैं वो करते हैं. आत्मनिर्भर बिहार का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने में जरूर सफल होंगे.

Advertisement

पीएम मोदी ने मैथिली भाषा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'पान,माछ आ मखान सं समृद्ध अई गौरवशाली भूमि पर आबि क हम अहां सभ के प्रणाम करैत छी. महाकवि विद्यापति ने कभी मां सीता से प्रार्थना की थी, कहा था. जन्मभूमि अछि ई मिथिला, संभारू हे मां तनी आबि के अप्पन, नैहर संभारू हे माँ! आज मां सीता अपने नैहर को प्रेम से तो देख ही रही होंगी.'

पीएम मोदी ने कहा कि पान-माछ-मखाना, इन सबमें आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने की बहुत बड़ी संभावना इस क्षेत्र में है. आत्मनिर्भर बिहार में उद्योगों के लिए यहां से नए अवसर बनेंगे. युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार के अवसर बनेंगे. मिथिलांचल को मिले पैकेज से यहां के लोगों काफी फायदा हुआ. दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल के लोगों को बहुत सुविधा होगी. इसके लिए 12 सौ करोड़ रुपये दिए गए हैं. यहां सॉफ्टवेयर पार्क भी बनेंगे. एयरपोर्ट शुरू होने से देश से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यहां का विकास होगा. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि समस्तीपुर तो एक प्रकार से देश में कृषि, पशुपालन और मत्यस्य पालन से जुड़ी रिसर्च का हब बन चुका है. पहले के समय, जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है. पैसा हजम, परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि समाज को बांटने वालों से सतर्क रहने की जरूरत है. 

उन्होंने कहा कि मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी महासेतु के साथ क्या-क्या हुआ, ये तो आप भलीभांति जानते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी महासेतु पर काम शुरू किया. केंद्र में एनडीए और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद कोसी महासेतु का काम तेजी से आगे बढ़ा और पूरा हुआ. बिहार के विकास का अगला चरण है- आत्मनिर्भर बिहार. पीएम ने कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी से लेकर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने जो सपने देखे थे वो अब पूरे होते दिख रहे हैं. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है. 

पीएम मोदी ने कहा, 'अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है... राजनीति में जो लोग हमसे (मंदिर निर्माण की) तारीख पूछते थे वे अब तालियां बजाने को मजबूर हैं...यह बीजेपी और एनडीए की पहचान है, हम वही करते हैं जो हम वादा करते हैं.' उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ये हुआ है, जब मैनिफेस्टो को उठाकर ये आकलन लगाया जा रहा है कि आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए जो 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है, उसका लाभ भी इस क्षेत्र के युवाओं को मिलना तय है. इसके साथ ही सरकार ने हमारे दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े भाई बहनों के लिए आरक्षण को जो अगले 10 साल तक के लिए बढ़ा दिया है, वो भी यहां के नौजवानो के लिए लाभकारी है. राज्य के अन्य क्षेत्र के लोगों ने जो प्रण किया है, उसी प्रण का आपको भी ध्यान रखना है. ये प्रण बिहार के भविष्य के लिए, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए बहुत जरूरी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement