Advertisement

वर्चुअल के बाद अब एक्चुअल रैली करेंगे नीतीश कुमार, आज 4 सीटों पर प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव में वर्चुअल रैली के बाद अब नीतीश कुमार एक्चुअल रैली के जरिए बिहार का सियासी माहौल अपने पक्ष में बनाने की कवायद करेंगे. इस कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री चार विधानसभा क्षेत्रों में चार जनसभाओं को संबोधित कर अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • नीतीश कुमार चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे
  • नीतीश कुमार रैली के जरिए चुनावी माहौल बनाएंगे
  • नीतीश कुमार की पहली एक्चुअल रैली होने जा रही

बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी जंग को फतह करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है. वर्चुअल रैली के बाद अब नीतीश कुमार एक्चुअल रैली के जरिए बिहार का सियासी माहौल अपने पक्ष में बनाने की कवायद करेंगे. इस कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री चार विधानसभा क्षेत्रों में चार जनसभाओं को संबोधित कर अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले चरण की विधानसभा सीटों पर जेडीयू उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर बुधवार को सबसे पहले सुबह 11.30 बजे बांका जिले के अमरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगें. इसके बाद भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में दोपहर 12.40 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. 

नीतीश कुमार मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट पर दोपहर 1.50 बजे जनसभा को संबोधित कर जेडीयू प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे. इसके बाद आखिर में पटना जिले की मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 3.05 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार एक दिन में चार जनसभा को संबोधित कर बिहार के सियासी माहौल को अपने पक्ष में करने की कवायद शुरू कर रहे हैं. 


देखें: आजतक LIVE TV

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी चार जनसभाओं को संबोधित करने का काम करेंगे. गुरुवार को नीतीश कुमार पहली जनसभा जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र में, दूसरी सभा लखीसराय की सूर्यगढ़ा सीट पर, तीसरी जनसभा शेखपुर के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में और चौथी पटना के पालीगंज में संबोधित करेंगे. इससे साफ जाहिर है कि नीतीश कुमार हर रोज तीन रैलियां पहले वो बिहार के बाकी क्षेत्र में करेंगे और आखिर में पटना जिले की किसी एक सीट पर संबोधित करने का काम करेंगे.

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दिन से वर्चुअल रैली के जरिए अपने चुनावी समीकरण साधने में जुटे हुए थे. सोमवार को नीतीश कुमार ने 11 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया था जबकि मंगलवार को 13 विधानसभा क्षेत्र के लोगों से सीधे संवाद किया है. इस दौरान उन्होंने अपने 15 साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया तो लालू यादव-राबड़ी के 15 साल की खामियों को गिनाने का काम किया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement