Advertisement

बिहार विधानसभा चुनावः फाइनल नतीजों के लिए थोड़ा लंबा हो सकता है इंतजार

Bihar Assembly Election 2020: मतगणना केन्द्रों में 414 हॉल में काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं. परंपरा के अनुसार पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी.  इस बार बड़ी संख्या में बुजुर्गों, कोविड प्रभावित लोगों ने पोस्टल यानी लिफाफाबंद मतपत्रों का प्रयोग किया.

10 नवंबर को आने हैं बिहार विनाधसभा चुनाव के नतीजे. 10 नवंबर को आने हैं बिहार विनाधसभा चुनाव के नतीजे.
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • मतगणना केन्द्रों की तादाद बढ़ाकर 55 कर दी गई है
  • मतगणना केन्द्रों में 414 हॉल में काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं
  • पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. नतीजों के रुझान तो 9.30 बजे के बाद आने लगेंगे लेकिन अंतिम नतीजे के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि हर विधान सभा क्षेत्र में औचक रूप से 5 बूथों पर डाले गए वोटों और वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान किया जाना है. बता दें कि पहले रेंडम्ली एक विधान सभा के एक बूथ में मिलान होता था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे पांच कर दिया.

Advertisement

इसके अलावा कोविड काल में हुए पहले विधान सभा चुनाव के लिए अतिरिक्त एहतियात बरतते हुए निर्वाचन आयोग ने मतगणना बूथों की संख्या डेढ़ गुना से भी ज़्यादा बढ़ा दी है. इन सबका मिलान करने में भी थोड़ा अतिरिक्त समय लग सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी थी. उसी को देखते हुए मतगणना के लिए भी अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. 

मतगणना केन्द्रों की तादाद बढ़ाकर 55 कर दी गई है. मतगणना कर्मचारियों की भी तादाद उसी अनुपात में बढ़ाई गई है. चार जिलों पूर्वी चम्पारण, गया, सीवान और बेगूसराय जिलों में 3-3 केन्द्रों पर मतगणना होगी जबकि पूर्णिया, मधुबनी, सहरसा, गोपालगंज, दरभंगा, भागलपुर, बांका, नवादा और नालन्दा में 2-2 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं. बाकी बचे 23 जिलों में 1-1 मतगणना केन्द्र हैं.

Advertisement

मतगणना केन्द्रों में 414 हॉल में काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं. परंपरा के अनुसार पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी.  इस बार बड़ी संख्या में बुर्जुगों, कोविड प्रभावित लोगों ने पोस्टल यानी लिफाफाबंद मतपत्रों का प्रयोग किया. जिन्हें मतदाताओं के घर से मतदान प्रक्रिया में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी लेकर गए. 

देखें- आजतक LIVE TV

पोस्टल और सर्विस बैलेट पेपर की गिनती के बाद ईवीएम के ज़रिए हुई पोलिंग से गिनती होगी. इसी दौरान औचक रूप से हर विधान सभा क्षेत्र से 5-5 बूथ की ईवीएम और वीवीपीएटी की पर्चियों का मिलान भी होगा. यानी थोड़ा ज्यादा समय इसमें भी लगेगा. लेकिन निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का मानना है कि 3-4 बजे तक अंतिम परिणाम आ जाएंगे. हालांकि 12-1 बजे तक क्लियर हो जाना चाहिए कि किसकी सरकार बन रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement