Advertisement

बिहार की इस सीट पर 15 उम्मीदवार में 9 पासवान, सुभाष चंद्र बोस भी मैदान में!

इस बार यहां से एनडीएन की ओर से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रफुल्ल कुमार मांझी प्रत्याशी हैं. जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के मौजूदा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी पर दांव लगाया गया है.

लछुआड़ का प्रसिद्ध जैन मंदिर लछुआड़ का प्रसिद्ध जैन मंदिर
अमित कुमार दुबे
  • पटना,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • सिकंदरा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैैदान में
  • यह अनुसूचित जाति बाहुल्य सीट है
  • निर्दलीय बिगाड़ सकते हैैं दलीय उम्मीदवार के खेल

बिहार के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से एक रोचक आंकड़ा सामने आया है. पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस के सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी विधायक चुने गए थे. अब इस बार मैदान में कुल 15 उम्मीदवार हैं, लेकिन इन 15 उम्मीदवारों में से 9 पासवान हैं. आखिर इस सुरक्षित सीट पर ऐसी तस्वीर क्यों हैं कि एक साथ 9 पासवान उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.

Advertisement

जातिगत वोटर को देखें को सिकंदरा विधानसभा में करीब 14 हजार पासवान वोटर्स हैं, जबकि इस सुरक्षित सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 278418 है. यानी इस हिसाब इस सीट पर 5 फीसदी के आसपास पासवान वोटर्स हैं. यहां पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी.

दरअसल, यह अनुसूचित जाति बाहुल्य सीट है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सिकंदरा विधानसभा में यादव और मुस्लिम वोटर्स भी बड़ी संख्या में हैं. इस बार यहां से एनडीएन की ओर से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रफुल्ल कुमार मांझी प्रत्याशी हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के मौजूदा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी पर दांव लगाया गया है. यहां निर्दलीय अब दलीय उम्मीदवारों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. 

सिकंदरा से 9 पासवान उम्मीदवारों के नाम: 
1. रविशंकर पासवान (लोकजनशक्ति पार्टी)
2. ब्रह्मदेव आनंद पासवान (आम जनमत पार्टी)
3. राजकुमार पासवान (जनतांत्रिक लोकहित पार्टी)
4. विष्णु प्रिया (बहुजन मुक्ति पार्टी)
5. शिव बालक पासवान (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया)
6. धमेंद्र पासवान (निर्दलीय)
7. रामेश्वर पासवान (निर्दलीय)
8. सिंधु कुमार पासवान (निर्दलीय)
9. सुभाष चंद्र बोस (निर्दलीय)

Advertisement

यह विधानसभा क्षेत्र पर्यटन के नजरिये से भी अहम है. इसी क्षेत्र में विश्वभर में प्रसिद्ध भगवान महावीर के जन्मस्थान में भव्य मंदिर एवं लछुआड़ में धर्मशाला व मंदिर है. यहां साल भर जैन तीर्थयात्री, महावीर की आराधना करने पहुंचते हैं. लेकिन जिस इलाके में ये पर्यटन स्थली है, वहां अभी भी बुनियादी सुविधाएं नहीं है.

2015 के चुनावी नतीजे
2015 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने एलजेपी प्रत्याशी सुभाष चंद्र बोस को करीब 8 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 59092 वोट मिले थे, जबकि सुभाष चंद्र बोस को 51102 वोट मिले थे.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement