Advertisement

ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर 65.79% वोटिंग, 2015 में था जेडीयू का कब्जा

ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर अब तक कुल 14 चुनाव (एक उपचुनाव) हुए हैं. इसमें 8 बार कांग्रेस पार्टी ने बाजी मारी है. जेडीयू, बीजेपी, जनता पार्टी, एलजेपी, जनता दल और समाजवादी पार्टी एक-एक बार चुनाव जीतने में सफल हुई हैं.

Bihar assembly election: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी Bihar assembly election: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST
  • बिहार में तीन चरणों में होना है चुनाव
  • राज्य में 243 सीटों पर होनी है वोटिंग
  • ठाकुरगंज से 8 बार जीत चुकी हैं कांग्रेस

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर सबकी नजरें हैं. इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री से चुनाव रोचक माना जा रहा है. तीसरे चरण के तहत यहां 65.79% वोटिंग हुई है. 

ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर अब तक कुल 14 चुनाव (एक उपचुनाव) हुए हैं. इसमें 8 बार कांग्रेस पार्टी ने बाजी मारी है. जेडीयू, बीजेपी, जनता पार्टी, एलजेपी, जनता दल और समाजवादी पार्टी एक-एक बार चुनाव जीतने में सफल हुई हैं.

Advertisement

इन उम्मीदवारों पर रहेगी नजर 

1- नौशाद आलम (JDU)

2- सऊद आलम (RJD)

3- महबूब आलम (AIMIM)

साल 1995 में बीजेपी के सिकंदर सिंह ने कांग्रेस को मात दी थी. वर्तमान में इस सीट पर जेडीयू का कब्जा है. नौशाद आलम यहां के विधायक विधायक हैं, जो 2010 एलजेपी से चुनाव जीते थे. 

2015 का समीकरण 

2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से जेडीयू के नौशाद अली (41.23%) ने बाजी मारी थी. वहीं, LJP के गोपाल कुमार अग्रवाल (36.74%) दूसरे स्थान और समाजवादी पार्टी के फैयाज अली तीसरे पायदान पर थे. इस चुनाव में करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 240 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे.  

वोटरों की संख्या लगभग- 257209
पुरुष- 52.5%
महिलाएं-47.5%

परिसीमन के बाद ठाकुरगंज विधानसभा में पोठिया प्रखंड को हटाकर दिघलबैंक प्रखंड की 14 पंचायतों को शामिल किया गया है. ठाकुरगंज की 22 पंचायत व दिघलबैंक प्रखंड की 14 पंचायत मिलाकर कुल 36 पंचायत इस विधानसभा में हैं. दिघलबैंक प्रखण्ड पहले 52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement