Advertisement

इस एक महीने में हुए हैं बिहार विधानसभा के ज्‍यादातर चुनाव? नहीं जानते तो जान लीज‍िए

बिहार में विधानसभा चुनाव का इतिहास करीब 70 साल पुराना है. देश को आजादी मिलने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव 1952 में हुए थे. उस बार चुनाव का महीना था मार्च. होली की खुमार के बीच चुनावी बयान थी और पहली बार मतदान करने का जोश देखते बनता था.

आजादी के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव 1952 में हुए. आजादी के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव 1952 में हुए.
aajtak.in
  • पटना,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • बिहार में विधानसभा चुनाव का इतिहास करीब 70 साल पुराना
  • आजादी के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव 1952 में हुए
  • 1962, 1967, 1969 के चुनाव भी फरवरी के महीने में हुए आयोजित

बिहार विधानसभा चुनाव इस बार किस महीने में होने जा रहा ? इस सवाल का कोई भी जवाब दे सकता है कि अक्‍टूबर और नवंबर में. अच्‍छा ठीक है फ‍िर ये बताइये कि 2015 में चुनाव किस महीने में हुए थे ? दिमाग पर थोड़ा जोर डालने पर शायद जवाब याद आ जाएगा. जी हां, बिल्‍कुल सही. पिछली बार भी अक्‍टूबर और नवंबर में ही चुनाव हुए थे. तो क्‍या बिहार विधानसभा के ज्‍यादातर चुनाव अक्‍टूबर और नवंबर में ही हुए हैं? ये सवाल खुद से पूछ के देखिये. जवाब पाना आसान नहीं होगा. 

Advertisement

करीब 70 सालों का है इतिहास 
बिहार में विधानसभा चुनाव का इतिहास करीब 70 साल पुराना है. देश को आजादी मिलने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव 1952 में हुए थे. उस बार चुनाव का महीना था मार्च. होली की खुमार के बीच चुनावी बयान थी और पहली बार मतदान करने का जोश देखते बनता था.

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि, इसके बाद 1957 का विधानसभा चुनाव फरवरी में पड़ा. इसके बाद 1962, 1967, 1969 के चुनाव भी फरवरी के महीने में आयोजित हुए. इसमें 1969 का चुनाव मध्‍यावधि था, फ‍िर भी ये इत्तेफाकन फरवरी में भी पड़ा. इसके बाद वर्ष 1990, 2000 और 2005 के चुनाव भी फरवरी में पड़े थे. इस तरह से कुल सात विधानसभा चुनाव फरवरी में आयोजित हो चुके हैं. 

अक्‍टूबर-नवंबर में तीसरी बार चुनाव 
वर्ष 2005 के बाद से दो विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. ये दोनों ही अक्‍टूबर-नवंबर महीने में पड़े थे. इस वर्ष लगातार तीसरा मौका है जब विधानसभा चुनाव अक्‍टूबर नवंबर में आयोजित होने जा रहे हैं. हालांकि फरवरी के बाद मार्च ऐसा महीना है जिसमें बिहार विधानसभा के चुनाव पांच बार हुए हैं. यान‍ि फरवरी में सर्वाधिक सात बार और इसके बाद मार्च में पांच बार. अक्‍टूबर-नवंबर तीसरे नम्‍बर पर है जिसमें तीसरी बार चुनाव होने जा रहे हैं. 

Advertisement

वर्ष एवं विधानसभा चुनाव तिथि  
1952: 26 मार्च; 
1957: 25 फरवरी 
1962: फरवरी; 
1967: 15, 17, 19, 21 फरवरी; 
1969: फरवरी; 
1972: 5, 7, 9, 11 मार्च; 
1977: 11, 12, 14 जून; 
1980: 31 मई; 
1985: 2, 5 मार्च; 
1990: 27 फरवरी; 
1995: 11, 15, 21, 25, 28 मार्च; 
2000: 12, 17, 22 फरवरी; 
2005: 3, 15, 23 फरवरी; 
2005: 18, 26 अक्टूबर, 13, 19 नवंबर;
2010: 21, 24, 28 अक्टूबर, 1, 9, 20 नवंबर; 
2015: 12, 16, 28 अक्टूबर, 1, 5 नवंबर.

माह - कितने बार चुनाव 
फरवरी -  7 बार 
मार्च - 5 बार 
मई - 1 बार 
जून - 1 बार 
अक्‍टूबर एवं नवम्‍बर - 3 बार

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement