Advertisement

Munger: चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला वोट

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुगंध ने बताया कि बुधवार को मतदान कर्मियों के द्वारा अपना मतदान किया जा रहा है. इसके लिए उनसे पहले फार्म सेक्शन भरकर जमा कराया गया था.

मतदान कर्मियों ने मतदान में हिस्सा लिया मतदान कर्मियों ने मतदान में हिस्सा लिया
aajtak.in
  • मुंगेर,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • 850 से ज्यादा मतदान कर्मियों ने मतदान में हिस्सा लिया
  • पहले फार्म सेक्शन भरकर जमा कराया गया
  • कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर जाने वाले कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया. मुंगेर की तीनों विधानसभा सीटों के लिए चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मियों ने बैजनाथ उच्च विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

ऐसे मतदान कर्मी जो पोस्टल बैलट से मतदान करने से चूक गए थे उनके लिए फिर से बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराया गया. जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा के आदेश के बाद ऐसा हुआ. इस मतदान प्रक्रिया में मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के 478 जमालपुर के 300 और तारापुर विधानसभा के 90 मतदान कर्मियों ने मतदान में हिस्सा लिया.

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुगंध ने बताया कि बुधवार को मतदान कर्मियों के द्वारा अपना मतदान किया जा रहा है. इसके लिए उनसे पहले फार्म सेक्शन भरकर जमा कराया गया था. जिसकी जांच की गई तथा इसके बाद तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज मतदान का अंतिम दिन है यदि कोई मतदान कर्मी आज मतदान से चूक जाते हैं तो वह फिर अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे.  

देखें: आजतक LIVE TV 

मतदान कर्मी अभिषेक राज ने बताया कि पोस्टल बैलेट के जरिए हम लोगों का मतदान कराया जा रहा है. हम लोग मतदान कर्मी हैं तथा हम लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए फॉर्म 12 और 12-क उपलब्ध कराया गया था, जिसे भरकर जमा किया था.

Advertisement

(रिपोर्ट- गोविंद कुमार)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement