Advertisement

आधे से कम सीटों पर चुनाव लड़कर भी बिहार में JDU का 'बड़ा भाई' बनी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान अगर नतीजे में तब्दील होते हैं तो बिहार की राजनीति में बीजेपी भले ही अपने ही सबसे बेहतर आंकड़े को पार न करती दिख रही हो, लेकिन प्रदेश में पहली बार यहां जेडीयू का बड़ा भाई बन गई है.

नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:20 AM IST
  • बीजेपी बिहार में पहली बार बड़े भाई की भूमिका में
  • बीजेपी को 2010 में 91 सीटों पर जीत मिली थी
  • बीजेपी के सहारे नीतीश कुमार की CM कुर्सी बची

बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझानों में एनडीए को बहुमत का आंकड़ा मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि महागठबंधन 110 के आसपास सिमटा नजर आ रहा है. नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी जेडीयू नहीं बल्कि बीजेपी के दम पर बचती दिख रही है. बिहार चुनाव के रुझान अगर नतीजे में तब्दील होते हैं तो बिहार की राजनीति में बीजेपी भले ही अपने ही सबसे बेहतर आंकड़े को पार न करती दिख रही हो, लेकिन प्रदेश में पहली बार वो जेडीयू का 'बड़ा भाई' बनती दिख रही है.  

Advertisement

बिहार की सभी 243 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक एनडीए 125 सीटों पर आगे चल रहा है और महागठबंधन 110 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बिहार चुनाव के रुझान अगर ऐसे ही रहे और नतीजों में तब्दील हुए तो बीजेपी पहली बार बिहार की आधे से कम सीटों पर चुनाव लड़कर जेडीयू का 'बड़ा भाई' बनगी.  

मतगणना के रुझानों को देखें तो एक समय बीजेपी 110 सीटों में से 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी. वहीं जेडीयू 115 सीटों में से 50 सीटों पर आगे चल रही थी. इसके अलावा वीआईपी 5 और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी एक सीट पर आगे चल रहे थे. 

2010 में रहा बीजेपी का सबसे अच्छा प्रदर्शन

बिहार की राजनीति में बीजेपी का सबसे बेहतर प्रदर्शन 2010 के चुनाव में रहा है. बीजेपी 2010 के चुनाव में 102 सीटों पर चुनाव लड़कर 91 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. बीजेपी का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. इससे ज्यादा सीटें वो बिहार में कभी नहीं जीत पायी है, लेकिन 2010 चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जेडीयू को मिली थी. जेडीयू 141 सीटों पर लड़कर 115 सीटें जीती थी. इससे पहले बिहार के किसी भी चुनाव में बीजेपी 70 सीट का नंबर कभी क्रॉस नहीं कर सकी.

Advertisement

वहीं, इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 110 सीटों में से 73 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, दूसरे नंबर पर आरजेडी को 67 सीटें मिल रही हैं, लेकिन 144 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. वहीं, तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 106 सीटों पर बढ़त मिल रही है. इनमें से आरजेडी 144 सीटों में से 67 और कांग्रेस 70 में से 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, वामपंथी दलों को 29 में 18 सीटों पर बढ़त है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement