Advertisement

मुंबई 5वीं बार बना IPL का चैम्पियन, नीतीश 7वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए ने बाजी मारी है. नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती मंगलवार को देर रात तक चली. वहीं मंगलवार को ही आईपीएल के फाइनल मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार आईपीएल पर कब्जा किया है.

Bihar Assembly Election 2020 Result: बिहार का बिग बॉस कौन? Bihar Assembly Election 2020 Result: बिहार का बिग बॉस कौन?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:16 AM IST
  • कड़ी टक्कर के बाद एनडीए की जीत
  • नीतीश कुमार का CM बनना लगभग तय
  • देर रात तक आए अंतिम चुनाव परिणाम
  • मुंबई इंडियंस को एक बार फिर IPL का ताज

बिहार की जनता ने एक बार फिर सत्ता नीतीश कुमार को सौंप दी है. इससे पहले वोटों की गिनती के दौरान एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मंगलवार का दिन नीतीश कुमार और मुंबई इंडियंस के लिए मंगलमय रहा. जहां नीतीश 7वीं बार सीएम बनने जा रहे हैं. वहीं मुंबई इंडियंस ने IPL का ताज एक बार फिर अपने नाम कर लिया है. 

Advertisement

कांटे की टक्कर के बाद बिहार में एनडीए ने बाजी मार ली है. सभी 243 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. एनडीए के उम्मीदवारों ने 125 सीटों पर जीत का परचम लहराया है, जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं. एआईएमआईएम को 5 सीटें मिली हैं. अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.

226 सीटों के परिणाम घोषित, एनडीए की जीत लगभग तय 
रात 1 बजे तक बिहार विधानसभा चुनाव के 226 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि अगले कुछ देर में बाकी 17 सीटों के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. 

नया दशक बिहार का होगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है. बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और NDA के संकल्प पर भरोसा किया है. इस युवा ऊर्जा से अब NDA को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है.

Advertisement

बिहार चुनाव परिणाम पर अमित शाह का ट्वीट
बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है. अमित शाह ने कहा कि यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत है. बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को चुनने के लिए सभी का धन्यवाद.  
 

रात साढ़े 10 बजे तक 165 सीटों के परिणाम घोषित
कांटे की टक्कर के बीच एनडीए ने 23 सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि महागठबंधन को 113 सीटों बढ़त हासिल है. रात साढ़े 10 बजे तक चुनाव आयोग ने 243 सीटों में से 165 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 

महागठबंधन के आरोपों पर असदुद्दीन ओवैसी का जवाब
महागठबंधन के आरोपों का जवाब देते हुए AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर बिहार में उनकी वजह से महागठबंधन को नुकसान हुआ है, तो फिर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में क्यों हार हुई? वहां तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही थी.   

कड़ा मुकाबला जारी
बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं, जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं. रात 9 बजे तक का आंकड़ा इस प्रकार है. 2 सीटों पर वोटों का अंतर 200 से कम है. 6 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम है. 6 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम है.

Advertisement

अब 50 लाख वोटों की गिनती बाकी
रात साढ़े 8 बजे तक केवल 50 लाख वोटों की गिनती बाकी रही है. वहीं कांटे की टक्कर के बीच एनडीएन एक बार फिर बढ़त बना ली है. रात 8.40 बजे एनडीए 125 सीटों पर और महागठबंधन 111 सीटों पर आगे है.

हसनपुर सीट पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने जीत दर्ज की. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में हमारी ही सरकार बनेगी. इस बीच आरजेडी नेता मनोज झा ने नीतीश प्रशासन पर वोटों की गिनती प्रभावित करने का आरोप लगाया है. 

शाम 7 बजे तक 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी

शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. शाम 7 बजे तक एनडीए और महागठबंधन के बीच महामुकाबला देखा जा रहा है. इस बीच नीतीश कुमार से मिलने के लिए सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव पहुंचे हैं. वहीं सूत्रों के मानें तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है.  

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 3 सीटों पर 200 वोटों का अंतर, 9 सीटों पर 500 वोटों का अंतर, 17 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर,  33 सीटों पर 2000 वोटों का अंतर, 48 सीटों पर 3000 वोटों का अंतर और 68 सीटों पर 5000 वोटों का अंतर है. 

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक शाम साढ़े 6 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हुई. अभी देर रात तक गिनती चलेगी. शाम साढ़े 6 बजे तक एनडीए की 123 सीटों पर बढ़त है. जबकि महागठबंधन 112 सीटों तक पहुंच गया है.

शाम 5 बजे तक के रुझानों के अनुसार, बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एनडीए रुझानों में 126 सीटों के आसपास है और महागठबंधन 110 सीटों तक पहुंच गया है. जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें आ रही हैं. अब कुछ सीटों पर फाइनल नतीजे आने शुरू हो हैं.
 
भारतीय जनता पार्टी बिहार में सीटों के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और 73 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. जबकि राजद दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है, राजद अभी 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. महागठबंधन में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए में जदयू 50 सीटों के आसपास बढ़त बनाए हुए है.

देर रात तक आएंगे नतीजे: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे देर रात तक आएंगे. कोरोना संकट काल में कई सावधानियों के साथ वोटों की गिनती हो रही है, साथ ही काउंटिंग बूथ की संख्या भी करीब 50 फीसदी तक बढ़ी है. कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है. दोपहर ढाई बजे तक करीब 1.34 करोड़ वोट गिने गए, जबकि तीन करोड़ से अधिक वोट गिने जाने बाकी हैं.

Advertisement

कहीं पर जश्न, कहीं हो रहा इंतजार
बिहार में रुझानों में बाजी लगातार पलट रही है, शुरू में महागठबंधन बढ़त बनाए हुए था तो वहीं अब एनडीए आगे चल रहा है. ऐसे में समर्थकों के जश्न पर भी असर पड़ रहा है. दोपहर को एनडीए समर्थकों ने ढोल बजाने शुरू किए, लेकिन चुनाव आयोग ने जब कहा कि अंतिम नतीजे रात तक आएंगे. तो दोनों गठबंधन की ओर से अब सावधानी बरती जा रही है.

क्लिक कर पढ़ें: बिहार की किस सीट पर कौन चल रहा है आगे
 
बिहार के दिल में का बा?
कोरोना काल में यह देश का पहला चुनाव है. हिंदी पट्टी के लिए आम चुनावों और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बिहार तीसरा सबसे अहम चुनाव माना जाता है. इसीलिए हिम्मत और दुस्साहस के बीच बड़ी संख्या में लोग निकले, रैलियां हुईं और वोट पड़े. अब समय मतगणना का है. यह देखने का है कि बिहार के दिल में का बा.
 
बिहार में महागठबंधन बनाम एनडीए की कांटेदार जंग देखने को मिली. आज का जनादेश बिहार में पिछले 15 साल की नीतीश कुमार सरकार पर लोगों का फैसला तो होगा ही, बिहार की राजनीति के लिए भी एक खास संदेश लेकर आएगा क्योंकि बिहार में राजनीति के एक ढलती पीढ़ी को नई पीढ़ी ने सीधी चुनौती दी है और जनता को नए-पुराने के बीच अपना आगे का भविष्य चुनना है.
 
नीतीश कुमार को 31 साल के युवा तेजस्वी यादव सीधी टक्कर दे रहे हैं. तमाम एक्जिट पोल के रुझान बदलाव के संकेत दे रहे हैं. राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर इस बार तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को हो रही गिनती इस बदलाव के संकेतों का अंतिम सच सामने लाने वाली है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

 
243 सीटों पर तीन चरणों में हुआ मतदान 
हिन्दी पट्टी के राज्यों में अहम प्रदेश माने जाने वाले बिहार में इस बार तीन चरणों में मतदान हुआ. कुल 243 सीटों पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले गए. पहले चरण में कुल 71 सीटों पर 53.54 फीसदी, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54.05 फीसदी और तीसरे चरण में 78 सीटों पर 59.94 फीसदी मतदान हुआ. 
 
कोरोना के चलते ऐसा लग रहा था कि शायद मतदान में लोग कम हिस्सा लें और प्रचार का रंग फीका रहने से शायद चुनाव की तपिश महसूस न हो. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों से लेकर तेजस्वी की तूफानी सभाओं तक बिहार लिट्टी की आंच की तरह एक चुनावी गर्मी के दिखा.

लोगों ने सक्रियता से मतदान में हिस्सा लिया और कोरोना एक बड़ी वैश्विक चुनौती होकर भी मतदान में बाधा नहीं बन सका. मतदान के लिए कोरोना को ध्यान में रखते हुए खास इंतज़ाम भी किए गए जिसके कारण लोग मतदान के लिए थोड़ा सहज ही रहे.

बिहार चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें..

 
NDA बनाम महागठबंधन
 
बिहार में इस बार एनडीए ने नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ा. एनडीए में बीजेपी और जदयू के अलावा हम पार्टी और VIP शामिल रही. महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी रही और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनी. इसके अलावा महागठबंधन में लेफ्ट पार्टियां शामिल रहीं. एनडीए में जदयू ने 115 सीट, बीजेपी ने 110 सीट, वीआईपी ने 11 और HAM पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. महागठबंधन में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. RJD के अलावा कांग्रेस 70, CPI (ML) 19, CPI 6 और CPI (M) 4 सीटों पर चुनावी मैदान में थीं. 
 
एग्जिट पोल में तेजस्वी का जादू
अगर एग्जिट पोल को देखें, तो इस बार बिहार में तेजस्वी यादव का जलवा दिख सकता है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं. जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है. एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार एनडीए सिर्फ 69 से 91 सीटों के बीच में सिमट सकती है.

सिर्फ इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ही नहीं बल्कि अन्य एग्जिट पोल में भी महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार, महागठबंधन को 120 और एनडीए को 116 सीटें मिल सकती हैं. जबकि टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल ने महागठबंधन को 180 और एनडीए को 55 सीटें दी हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement