बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है. एनडीए ने 125 सीटें जीतकर बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के आंकड़े को पार कर लिया है. महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है.
देर रात 2.20 बजे तक बिहार विधानसभा चुनाव के 237 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. महज 6 सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के 226 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि कुछ देर में बाकी 17 सीटों के भी परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.
बिहार चुनाव परिणामों पर पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है. आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है. रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है.
देर रात 12.15 बजे तक बिहार विधानसभा चुनाव के 205 सीटों के परिणाम घोषित. कुछ इस प्रकार है रिजल्ट...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं.
बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है. बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और NDA के संकल्प पर भरोसा किया है. इस युवा ऊर्जा से अब NDA को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार ने निर्णायक रूप से वंशवाद, भ्रष्टाचार व विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है. बिहार के मतदाताओं ने न केवल भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को वोट दिया है, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में अपना विश्वास भी व्यक्त किया है. उन्होंने कई ट्वीट्स किए.
बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है. अमित शाह ने कहा कि यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत है. बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को चुनने के लिए सभी का धन्यवाद.
बिहार चुनाव नतीजों पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि आरजेडी अपनी हरा पचा नहीं पा रही है. आरजेडी का व्यवहार एक बच्चे की तरह है. वहीं सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनता ने एक बार फिर एनडीए पर विश्वास दिखाया है. बीजेपी ने कहा कि आरजेडी की हरकत 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे.'
लोक जनशक्ति पार्टी के एक उम्मीदवार को जीत मिली है. मटिहानी विधानसभा सीट से राजकुमार सिंह ने 333 वोटों से जेडीयू उम्मीदवार को हराया.
कांटे की टक्कर के बीच एनडीए ने 23 सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि महागठबंधन को 113 सीटों बढ़त हासिल है. रात साढ़े 10 बजे तक चुनाव आयोग ने 243 सीटों में से 165 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
रात साढ़े 9 बजे तक 91 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है. जबकि रात 9.40 बजे तक 115 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं.
बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं, जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं. रात 9 बजे तक का आंकड़ा इस प्रकार है.
2 सीटों पर वोटों का अंतर 200 से कम है
6 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम है
6 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम है
13 सीटों पर वोटों का अंतर 2000 से कम है
19 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से कम है
37 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम है
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी सीमांचल में काम करती रहेगी. उन्होंने सीमांचल की जनता का शुक्रिया किया. साथ ही उन्होंने साथ देने वाले सभी नेताओं का धन्यवाद किया.
कांटे की टक्कर के बीच एनडीए ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. चुनाव आयोग के मुताबिक रात साढ़े 8 बजे तक केवल 50 लाख वोटों की गिनती बाकी रही है.
हसनपुर सीट पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने जीत दर्ज की. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में हमारी ही सरकार बनेगी. इस बीच आरजेडी नेता मनोज झा ने नीतीश प्रशासन पर वोटों की गिनती प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
इस वक्त नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक चल रही है. बैठक में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है.
मतगणना के परिणाम देर रात तक आएंगे. इस बीच नीतीश कुमार से मिलने के लिए सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव पहुंचे हैं. वहीं सूत्रों के मानें तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 3 सीटों पर 200 वोटों का अंतर, 9 सीटों पर 500 वोटों का अंतर, 17 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर, 33 सीटों पर 2000 वोटों का अंतर, 48 सीटों पर 3000 वोटों का अंतर और 68 सीटों पर 5000 वोटों का अंतर है.
चुनाव आयोग के मुताबिक शाम साढ़े 6 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हुई. अभी देर रात तक गिनती चलेगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. कोरोना की वजह से गिनती के नियमों में बदलाव किया गया है.
पटना में जेडीयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें एक पोस्टर में लिखा है 'जनता ने फिर से चुना- 24 कैरेट गोल्ड'. इसके अलावा दूसरे पोस्टर में तेजस्वी यादव पर तंज कसा गया है.
बिहार में एक बार फिर तस्वीर बदल रही है. एनडीए फिर बहुमत से नीचे आ गया है. 6 बजे तक एनडीए 123 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 113 सीटों पर आगे चल रहा है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5.30 बजे तक 2.60 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं.
बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं. शाम 5 बजे तक का आंकड़ा इस प्रकार है..
शाम 5 बजे तक के रुझानों में एक बार फिर तस्वीर बदलती दिख रही है. अब एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन फिर 110 सीटों तक पहुंच गया है. दोनों गठबंधन में लगातार सीटों का अंतर कम हो रहा है.
बिहार में एनडीए खेमे में जश्न शुरू हो गया है. पटना में जश्न की एक खास तस्वीर भी सामने आई. जदयू के कार्यकर्ता ढोल और झंडे लेकर भाजपा दफ्तर पहुंचे हैं. बता दें कि इस बार एनडीए में बीजेपी अधिक सीटों पर जीतती हुई दिख रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक आठ विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 2, जदयू 2, राजद 2, कांग्रेस 1 और विकासशील पार्टी एक सीट जीत चुकी है.
बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. मंच सजने लगा है, हालांकि अभी किसी तरह का कार्यक्रम कन्फर्म नहीं है. जबतक नतीजे फाइनल नहीं हो जाते, तबतक बीजेपी इंतजार करेगी.
बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने के आसार दिखने लगे हैं. जीत की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी होने लगी है. यहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के शाम को आने की खबर है.
अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, चरणों के हिसाब से एनडीए तीन में से दो चरण में भारी पड़ता दिख रहा है.
किस फेज में कौन कितना आगे?
पहला फेज: MGB - 47 , NDA - 19, Others - 5
दूसरा फेज: MGB - 39, NDA - 54, Others - 1
तीसरा फेज: MGB - 18, NDA - 55, Others – 5
बिहार में बीजेपी के SC मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी का कहना है कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि अब बीजेपी का ही सीएम बनना चाहिए. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, बीजेपी करीब 75 सीटों पर आगे है और जदयू 48 सीटों पर आगे चल रही है.
बिहार की दरभंगा ग्रामीण सीट पर राजद के ललित कुमार यादव जीत गए हैं. उन्होंने जदयू के फराज फातमी को मात दी है. राजद ने यहां करीब तीन हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
दरभंगा क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों पर फाइनल नतीजे आ गए हैं. इनमें तीन सीटों पर भाजपा और एक सीट पर जदयू की जीत हुई है.
• दरभंगा शहर – बीजेपी के संजय सरावगी जीते
• बेनीपुर – जदयू के विनय चौधरी जीते
• जाले – बीजेपी उम्मीदवार जीवेश कुमार जीते
• केवटी – बीजेपी उम्मीदवार मुरारी मोहन झा जीते
बिहार में इस बार चिराग पासवान की पार्टी LJP अलग चुनाव लड़ी है. एलजेपी के अलग चुनाव लड़ने से एनडीए को करीब 29 सीटों पर नुकसान हुआ है, जिसमें जदयू को सबसे अधिक 26 सीटों पर घाटा हुआ है. वहीं, महागठबंधन को 27 सीटों पर लोजपा के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
बिहार की वीआईपी सीट राघोपुर विधानसभा में राजद के तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. अभी तक यहां 10 राउंड की गिनती पूरी हो गई है और तेजस्वी यादव को 25 हजार से अधिक वोट मिले हैं. तेजस्वी यादव 8 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
बिहार चुनाव के नतीजों पर पप्पू यादव ने कहा कि अभी एनडीए के पास बढ़त है और विजेता के पास 122-23 सीटें होंगी. ईवीएम के मसले पर पप्पू यादव बोले कि EVM को बैलेट पेपर से बदलना चाहिए. क्योंकि शुरुआत में ऐसे रुझान थे कि महागठबंधन चुनाव जीत सकता है. पप्पू यादव से पहले पुष्पम प्रिया चौधरी, कांग्रेस नेता उदित राज भी EVM को लेकर शंका जाहिर कर चुके हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा है कि ईवीएम पर सवाल उठाना ठीक नहीं है, सारी प्रक्रिया बिल्कुल ठीक है. दूसरी कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा है कि चुनाव का नतीजा कुछ भी हो, अब ईवीएम पर सवाल खड़े करना बंद करना चाहिए.
• गरखा से राजद के सुरेंद्र राम
• एकमा से राजद के श्रीकांत यादव आगे
• मांझी से सीपीआई के सतेंद्र यादव आगे
• सोनपुर से राजद के रामानुज प्रसाद आगे
• मढ़ौरा से जदयू के अल्ताफ आलम राजू आगे
• तरैया से भाजपा के जनक सिंह आगे
• अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार मन्टू आगे
• छपरा से राजद के रणधीर सिंह आगे
• बनियापुर से राजद के केदारनाथ सिंह आगे
• परसा से राजद के छोटेलाल राय आगे
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि हमें जनता पर पहले भी विश्वास था, आज भी विश्वास है. हमने जो गरीबों के लिए काम किया है उसकी वजह से जनता इंसाफ कर रही है.
बिहार में दोपहर ढाई बजे तक 1.34 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक 23 फीसदी वोट राजद को और 19.6 फीसदी वोट भाजपा को मिला है. जदयू को 15.6 फीसदी वोट मिले हैं, अन्य के खाते में 18.5 फीसदी वोट गया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, सभी सीटों के रुझान आ गए हैं. रुझानों में NDA 130 सीटों पर आगे है और महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है.
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन अभी लाइव डाटा आना बाकी है. इस बार काउंटिंग कोरोना के चक्कर में धीरे हो रही है. राजद नेता बोले कि सभी कार्यकर्ता जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही लौटें.
बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं. दोपहर 1.30 बजे तक का आंकड़ा इस प्रकार है..
11 सीटों पर वोटों का अंतर 200 से कम है
23 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम है
49 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम है
80 सीटों पर वोटों का अंतर 2000 से कम है
123 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से कम है
166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम है
बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार में लगातार गिनती हो रही है और राउंडवार नतीजे बताए जा रहे हैं. अभी तक एक करोड़ से अधिक वोट गिने जा चुके हैं. कोरोना संकट करने के कारण काउंटिंग बूथ की संख्या बढ़ी है, साथ ही हॉल में कम टेबल पर गिनती हो रही है. इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, देर राततक ही फाइनल नतीजे आएंगे. ईवीएम को लेकर उठ रह सवालों पर चुनाव आयोग ने कहा कि EVM बिल्कुल सही हैं और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसको मंजूरी दी है. ऐसे में किसी भी दल द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है.
प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने आरोप लगाया है कि बिहार में ईवीएम हैक हुआ है और सारे वोट एनडीए में ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी कई सीटों पर करीबी लड़ाई चल रही है.
बिहार में मुख्य चुनाव अधिकारी एच. श्रीनिवासन के मुताबिक, इस बार करीब 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़ा है जिस वजह से राउंड बढ़े हैं. कुछ सीटों पर 24 राउंड में गिनती हो रही है, जबकि कुछ में 51 राउंड होना है. दोपहर साढ़े 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोट गिना गया है, अंतिम नतीजा आने में शाम के 6-7 बज सकते हैं. अभी तक 80 लाख के करीब वोट गिने गए हैं, जबकि कुल वोटों की संख्या 4.10 करोड़ वोट है.
बिहार में कई सीटों पर 51 राउंड तक की गिनती हो सकती है, ऐसे में देर शाम तक नतीजे आ पाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआत में कई जगह वोटों की गिनती धीरे हो रही थी लेकिन अब रफ्तार पकड़ी है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक करीब 99 सीटें ऐसी हैं जहां 2000 से कम वोटों का अंतर है. जबकि 54 सीटें ऐसी हैं जहां 1000 से कम वोटों का अंतर है, इसके अलावा 28 सीटों पर अंतर 500 से भी कम वोटों का है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक करीब 16 फीसदी मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार फाइनल नतीजे आने में कुछ देर हो सकती है. क्योंकि इस बार कोरोना संकट की वजह से पोलिंग स्टेशन की संख्या करीब 46 फीसदी बढ़ी थी, ऐसे में धीरे-धीरे काउंटिंग हो रही है. इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या 72 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तक की गई थी.
बिहार में इस वक्त करीब 70 सीटें ऐसी हैं जहां पर वोटों का अंतर एक हजार से भी कम का है. जानें ऐसी सीटों पर किस पार्टी की बढ़त
रुझानों के आधार पर एनडीए को बढ़त मिल रही है और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. यहां लोग ढोल बजाकर नाच रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के अलावा जदयू समर्थक भी जश्न मना रहे हैं.
बिहार में वोटों की गिनती जारी है, 11.30 बजे तक करीब 6 राउंड की गिनती हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटों की गिनती बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ रही है, अब ईवीएम लगातार खुल रहे हैं ऐसे में आंकड़े जल्दी आ सकते हैं.
• गरखा से बीजेपी के ज्ञानचंद मांझी आगे
• एकमा से जदयू की सीता देवी आगे
• मांझी से सीपीआई के सतेंद्र यादव आगे
• सोनपुर से भाजपा के विनय सिंह आगे
• मढ़ौरा से राजद के जितेंद्र राय आगे
• तरैया से भाजपा के जनक सिंह आगे
• अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार मन्टू आगे
• छपरा से राजद के रणधीर सिंह आगे
• बनियापुर से राजद के केदारनाथ सिंह आगे
• परसा से राजद के छोटेलाल राय आगे
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी रुझानों के अनुसार, एनडीए को बहुमत मिल गया है. NDA 125 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है.
• मोतिहारी से भाजपा आगे
• सुगौली से राजद आगे
• पिपरा से भाजपा आगे
• कल्याणपुर से भाजपा आगे
• केसरिया से भाजपा आगे
• पिपरा से भाजपा आगे
• गोविंदगंज से भाजपा आगे
• हरसिद्धि से भाजपा आगे
• चिरैया से राजद आगे
• ढाका से भाजपा आगे
बिहार में अब सभी सीटों के रुझान आ गए हैं, मौजूदा वक्त में एनडीए 133 सीट पर बढ़त बनाए हुए है जबकि महागठबंधन 96 सीटों पर आगे है. अभी तक के रुझानों के अनुसार, बिहार का राजनीतिक नक्शा ऐसा दिख रहा है...
हसनपुर विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक तेज प्रताप यादव को 6416 वोट मिले हैं जबकि जदयू के राज कुमार को 8 हजार के करीब वोट मिले हैं. बता दें कि तेजप्रताप यादव राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे हैं. खुद तेजस्वी यादव ने उनके लिए कई बार रैली की.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अबतक 223 सीटों का रुझान सामने आया है. इनमें एनडीए को 100 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं, देखें लिस्ट
• बाजपट्टी से जदयू आगे
• रीगा से बीजेपी आगे
• सीतामढ़ी से राजद आगे
• परिहार से बीजेपी आगे
• सुरसंड से राजद आगे
• परिहार से बीजेपी आगे
• बेलसंड राजद आगे
• बथनाहा से बीजेपी आगे
बिहार में फिर नीतीश सरकार बनती दिख रही है. रुझानों में एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजद 101 सीट पर आगे है. कुछ देर पहले तस्वीर बिल्कुल उलटी थी.
बिहार में अब खेल पलटता हुआ दिख रहा है. रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है और बहुमत के करीब है. एनडीए को 120 सीट पर बढ़त मिल गई है, जबकि महागठबंधन 103 सीट पर आगे है. बीजेपी 70 सीटों पर आगे है और राजद 68 सीट पर आगे है.
मधुबन
राणा रणधीर – 2776 वोट
मदन प्रसाद साहू – 1679 वोट
गोविंदगंज
सुनील मणि तिवारी – 1992 वोट
ब्रजेश पांडेय – 1119 वोट
रक्सौल
प्रमोद सिन्हा - 3409
सुरेश यादव निर्दलीय - 2696
मोतिहारी
प्रमोद कुमार 2123
ओमप्रकाश चौधरी - 3175
बिहार में लगभग सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि बिहार त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ रहा है. सुबह 10.17 बजे तक 243 में से कुल 237 सीटों के रुझान आए हैं इनमें से 111 पर महागठबंधन, एनडीए 106 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि अन्य 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अगर यही तस्वीर बनी रही तो बिहार में किसी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है.
बिहार के रुझानों में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. पहले जहां महागठबंधन एक तरफा बढ़त बनाए हुए था, अब रुझानों में कड़ा मुकाबला हो रहा है. महागठबंधन 110 और एनडीए 107 सीटों पर आगे है.
सुबह दस बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 119 सीटों का रुझान आ गया है. इनमें राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राजद 34 सीटों पर आगे और भाजपा 31 सीटों पर आगे है. जदयू 24 और कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
बिहार में महागठबंधन अब बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है, लेकिन एनडीए ने भी रफ्तार पकड़ ली है. सुबह 10 बजे तक राजद+ 112 सीटों पर आगे और एनडीए 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
• कुढ़नी से बीजेपी के केदार गुप्ता आगे
• कांटी से राजद आगे
• सकरा से जदयू के अशोक चौधरी आगे
• बरुराज से बीजेपी के अरुण सिंह आगे
• साहेबगंज से VIP से राज कुमार राजू आगे
• पारु से बीजेपी के अशोक सिंह आगे
• मीनापुर से जदयू के मनोज कुमार आगे
• औराई से बीजेपी के राम सूरत राय आगे
• मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी आगे
• गायघाट से जदयू के महेश्वर यादव आगे
• बोचहां से वीआईपी के मुसाफिर पासवान आगे
• अररिया सीट पर कांग्रेस आगे
• नरपतगंज पर बीजेपी आगे
• जोकीहाट पर भाजपा आगे
• सिकटी सीट पर राजद को बढ़त
• रानीगंज पर जदयू आगे
• फारबीसगंज में कांग्रेस आगे
• बगहा सीट पर बीजेपी को बढ़त
• आरा सीट पर महागठबंधन को बढ़त
• औरंगाबाद की ओबरा पर राजद के ऋषि यादव आगे
• सिकंदरा सीट पर कांग्रेस के बंटी चौधरी 125 वोटों से आगे
• बड़हरा विधानसभा सीट से राजद के सरोज यादव ढाई हजार वोटों से आगे
• संदेश विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी किरण देवी 970 वोटों से आगे
• तरारी विधानसभा सीट पर 187 वोट से माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद आगे
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन ने शतक लगा लिया है. सुबह 9.30 बजे तक महागठबंधन 101 और एनडीए 75 सीटों पर आगे चल रहा है.
राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव सिर्फ 727 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड के बाद तेजस्वी यादव को 2512 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के सतीश कुमार के 1785 वोट मिले हैं.
सुपौल विधानसभा सीट पर मंत्री बिजेंद्र यादव आगे चल रहे हैं, उन्होंने 3476 वोटों से बढ़त बनाई हुई है.
छातापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के नीरज कुमार सिंह आगे चल रहे हैं.
त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट पर राजद के संतोष सरदार आगे चल रहे हैं.
निर्मली विधानसभा सीट पर राजद के यदुवंश यादव आगे चले रहे हैं.
दरभंगा की बेनीपुर सीट से कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी 500 वोट से आगे हुए
बिहार में रुझान आने की रफ्तार बढ़ रही है और राजनीतिक नक्शा भी बदलता जा रहा है. सुबह 9.15 तक किस सीट पर कौनसी सीट आगे है, इस नक्शे में समझें...
रुझानों में महागठबंधन ने अर्धशतक लगा लिया है, अभी महागठबंधन 60 सीटों पर आगे है और एनडीए सिर्फ 30 सीटों पर आगे चल रहा है. RJD+ तेजी से सौ के आंकड़े की तरफ बढ़ रहा है.
बिहार में रुझान तेजी से आ रहे हैं और तस्वीर बदलती जा रही है. सुबह 8.40 बजे तक राज्य की तस्वीर कुछ इस तरह रही...
बिहार में रुझान तेजी से बदल रहे हैं. अभी के रुझानों में महागठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि एनडीए सिर्फ 25 सीटों पर आगे है. महागठबंधन में RJD 28, कांग्रेस 16 सीटों पर आगे है जबकि एनडीए में बीजेपी 15 और जदयू 9 सीटों पर आगे है.
मधुबन विधानसभा सीट से मंत्री राणा रणधीर सिंह पीछे चल रहे हैं, जबकि लोजपा के राजू तिवारी आगे चल रहे है.
बिहार में वोटों की गिनती जारी है और रुझान तेजी से आ रहे हैं. सुबह 8.30 बजे तक के रुझानों में एनडीए 17 सीटों पर आगे चल रही है और महागठबंधन 29 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य के खाते में सिर्फ एक सीट जाती दिख रही है.
बिहार की सत्ता पर किसका राज होगा, इसकी तस्वीर कुछ ही देर में साफ होगी. 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है और अब से कुछ ही देर में रुझान आने शुरू होंगे. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी और उसके बाद ईवीएम खुलना शुरू होंगे.
बिहार में सिर्फ कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. स्ट्रॉन्ग रूम को खोल दिया गया है और ईवीएम को अब वोटों की गिनती के लिए तैयार किया जा रहा है.
रिजल्ट आने से पहले राजनीतिक दलों की ओर से दावे किए जा रहे हैं. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि इस बार तेजस्वी की सभा में जो नजारा दिखा है, वो कभी नहीं दिखा है. ये हार सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी हार है.
पूरी खबर पढ़ें: चुनाव नतीजों से पहले RJD नेता शिवानंद तिवारी बोले- ये नीतीश और पीएम मोदी की हार
बिहार में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले ही काउंटिंग सेंटर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखने लगी है. पटना के काउंटिंग सेंटर के बाहर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं.
• चुनाव आयोग ने 243 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए बिहार के 38 जिलों में 55 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं.
• पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं.
• मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी.
• चुनाव आयोग ने बिहार में डाक मतपत्र की गिनती को लेकर अतिरिक्त सहायक निर्वाची अधिकारी की तैनाती की है.
• काउंटिंग के दौरान सबसे पहले डाक मतपत्रों की ही गिनती होगी.
देखें: आजतक LIVE TV
अगर एग्जिट पोल को देखें, तो इस बार बिहार में तेजस्वी यादव का जलवा दिख सकता है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं. जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है. एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार एनडीए सिर्फ 69 से 91 सीटों के बीच में सिमट सकती है. सिर्फ इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ही नहीं बल्कि अन्य एग्जिट पोल में भी महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार, महागठबंधन को 120 और एनडीए को 116 सीटें मिल सकती हैं. जबकि टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल ने महागठबंधन को 180 और एनडीए को 55 सीटें दी हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए इस बार कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए तैयारी की गई. शुरुआत में वर्चुअल प्रचार हुआ, लेकिन बाद में सभाओं को इजाजत मिली. तीनों चरणों के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 12 सभाएं कीं, साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत अन्य बड़े नेताओं ने बीजेपी की ओर से मोर्चा संभाला. जदयू की ओर से नीतीश कुमार ने सबसे अधिक सभाएं की. अगर राजद की बात करें तो सीएम पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने धुआंधार प्रचार किया और करीब दो सौ से अधिक सभाएं की. तेजस्वी के साथ कई सभाओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे.
बिहार में इस बार एनडीए ने एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ा. एनडीए में बीजेपी और जदयू के अलावा हम पार्टी और VIP शामिल रही. जबकि महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी रही और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनी. इसके अलावा महागठबंधन में लेफ्ट पार्टियां शामिल रहीं. एनडीए में जदयू ने 115 सीट, बीजेपी ने 110 सीट, वीआईपी ने 11 और HAM पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं महागठबंधन में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. RJD के अलावा कांग्रेस 70, CPI (ML) 19, CPI 6 और CPI (M) 4 सीटों पर चुनावी मैदान में थीं.
हिन्दी पट्टी के राज्यों में सबसे अहम प्रदेश माने जाने वाले बिहार में इस बार तीन चरणों में मतदान हुआ. कोरोना काल में देश में हुआ ये पहला विधानसभा चुनाव था. कुल 243 सीटों पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले गए. पहले चरण में कुल 71 सीटों पर 53.54 फीसदी, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54.05 फीसदी और तीसरे चरण में 78 सीटों पर 59.94 फीसदी मतदान हुआ.