Advertisement

बेनीपट्टी विधानसभा सीटः क्या दूसरी बार कांग्रेस की सत्ता में होगी वापसी?

बेनीपट्टी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता भावना झा विधायक हैं. 2015 के चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 49.66 फीसदी वोट पड़े थे. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भावना झा ने भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद नारायण झा को हराया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भावना झा (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भावना झा (फाइल फोटो)
अभिषेक शुक्ल
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • बेनीपट्टी की विधायक हैं भावना झा
  • राहुल गांधी के करीबी नेताओं में शामिल
  • NDA बनाम महागठबंधन का है मुकाबला

बिहार की 243 विधानसभाओं में से बेनीपट्टी विधानसभा की संख्या 32 है. यह सीट मधुबनी जिला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. कांग्रेस पार्टी की भावना झा इस सीट से विधायक हैं. मधुबनी जिले के अंतर्गत कुल 10 विधानसभाएं आती हैं. हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर, झांझरपुर, फुलपरास और लौखहा.

बेनीपट्टी विधानसभा में कुल 2,71,676 वोटर्स हैं. इनमें से 1,44,454 पुरुष और 1,27,204 महिला वोटर्स हैं. यहां 18 थर्ड जेंडर वोटर भी रजिस्टर्ड हैं. मधुबनी अपनी अलग सांस्कृतिक पहचान के लिए विख्यात है. मधुबनी आर्ट और हस्तशिल्प का देशभर में क्रेज है. यह मिथिला संस्कृति के केंद्र के तौर पर जानी जाती है. आज मधुबनी कला विश्वभर में विख्यात है.

Advertisement

2015 का चुनाव

2015 के चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 49.66 फीसदी वोट पड़े थे. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भावना झा ने भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद नारायण झा को हराया था. कांग्रेस को जहां 55,978 वोट पड़े थे, वहीं बीजेपी को 51,244 मत हासिल हुए थे.

बीजेपी महज 3.55 फीसदी वोटों से हारी थी. इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में विनोद नारायण झा ही इस सीट से विधायक थे. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के महेश चंद्र सिंह को हराया था. इस सीट से कुल 16 लोग मैदान में उतरे थे. 14 लोगों की जमानत तक जब्त हो गई थी.


सीट का इतिहास

यह विधानसभा सीट कांग्रेस के दबदबे वाली सीट रही है. इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस का कब्जा रहा है. 1980, 1985 और 1990 में इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा. उससे पहले 1972 और 1977 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने जीत दर्ज की थी. इस विधानसभा सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुआ. अब तक इस विधानसभा सीट पर 13 बार वोटिंग कराई जा चुकी है.

Advertisement

विधायक के बारे में 

भावना झा का जन्म 3 दिसंबर 1973 को बिहार के पूर्णिया में हुआ था. भावना ने स्नातक किया है. राजनीति में इन्होंने साल 1995 में एंट्री ली. भावना झा की गिनती बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है.

साल 2011 से ही वे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता हैं. 2013 से वे कांग्रेस कमेटी की मीडिया पैनलिस्ट में शामिल हैं. भावना झा के पति सुभाष चंद्र झा पेशे से चिकित्सक हैं. भावना झा समाज सेवा में अपनी विशेष रुचि बताती हैं. इन्होंने 2012 में मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा की है. साथ ही 2015 में ये इटली और फ्रांस जा चुकी हैं. देखने वाली बात यह होगी क्या कांग्रेस की दोबारा बेनीपट्टी विधानसभा में एनडीए के साथ कड़ी टक्कर में वापसी होगी या नहीं.

किस-किसके के बीच है मुकाबला?

बेनीपट्टी विधानसभा सीट पर इस बार बेहद दिलचस्प समीकरण बन रहे हैं. महागठबंधन बनाम एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. इस सीट से कांग्रेस पार्टी की मौजूदा विधायक भावना झा महागठबंधन की ओर से चुनावी समर में हैं, तो वहीं एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी विनोद नारायण झा एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. अन्य उम्मीदवारों में रिपबल्किन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से नूतन देवी, बहुजन समाज पार्टी से नरेंद्र प्रसाद यादव, प्लूरल्स पार्टी से अनुराधा सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

 

Advertisement


 
51.88%  लोगों ने किया वोट

बेनीपट्टी विधानसभा में 7 नवंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए थे. बेनीपट्टी सीट पर कुल 51.88% फीसदी लोगों ने वोट किया है. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement