Advertisement

कोरोना का फ्री टीका, 19 लाख नौकरी, ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के लिए बीजेपी ने किए ये वादे

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी का वादा है कि सत्ता में आने पर सभी बिहार के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी.

बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी (फोटो: जेपी नड्डा, PTI) बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी (फोटो: जेपी नड्डा, PTI)
aajtak.in
  • पटना,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • बिहार के लिए बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट
  • सत्ता में आने पर फ्री कोरोना वैक्सीन का दावा
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया जारी

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में पटना में ये संकल्प पत्र जारी किया गया. इस दौरान बीजेपी ने 11 बड़े संकल्प किए हैं और सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा किया है. बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जिसमें ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ भी शामिल है. 

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. निर्मला सीतारमण बोलीं कि जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आती है, तबतक मास्क ही वैक्सीन है. लेकिन जैसे ही वैक्सीन आएगी तो भारत में उसका प्रोडक्शन बड़े स्तर पर किया जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV 


बिहार के संकल्प पत्र में क्या वादे हैं... 
1.    हर बिहारवासी को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण करवाना. 
2.    मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी शिक्षा को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराना.
3.    एक साल में पूरे प्रदेश में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती करना.
4.    नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब में पांच साल में पांच लाख रोजगार.
5.    एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा. 
6.    एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी. 2024 तक दरभंगा एम्स को चालू करवाना.
7.    धान और गेहूं के बाद दलहन की खरीद भी MSP की दरों पर.
8.    30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा.
9.    2 साल में 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाने का वादा. 
10.    2 साल में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन बढ़ाना.
11.    किसान उत्पाद संघों की बेहतर सप्लाई चेन बनाना, जिससे 10 लाख रोजगार पैदा होंगे.

Advertisement


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने सभी वादे पूरे करके दिखाए हैं, ऐसे में हम जो संकल्प ले रहे हैं बिहार की जनता जानती है हम ही पूरा कर सकते हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहले की सरकार के लिए यहां रोजगार देना महत्व ही नहीं था, हमारी सरकार आने के बाद बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाए गए और साथ ही कृषि के क्षेत्र में विकास दर को काफी अधिक बढ़ाया गया.

बिहार के विकास की रफ्तार को और तेज गति से आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प उठा चुके हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

बिहार की इस विकास यात्रा को गति देने के लिए भाजपा के 11 संकल्प।#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/mwQShLM4O6

— BJP (@BJP4India) October 22, 2020

आपको बता दें कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जदयू साथ चुनाव लड़ रही हैं. जेडीयू की ओर से पहले ही सात निश्चय की बात कही गई है और एनडीए ने एक साझा विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनडीए की सरकार आने पर नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement