Advertisement

JDU के विज्ञापन में मोदी-नीतीश साथ-साथ, बीजेपी के ऐड से गायब थे सीएम

इससे पहले रविवार को बीजेपी ने अखबारों में एक विज्ञापन दिया था जिसमें केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी. बिहार में बीजेपी और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, बीजेपी ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

अखबार के विज्ञापन में नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी अखबार के विज्ञापन में नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी
  • विज्ञापनों में एक साथ नजर आए नीतीश-मोदी
  • बीजेपी के विज्ञापन में नहीं थी नीतीश की तस्वीर
  • एलजेपी ने जोर-शोर से उठाया था मुद्दा

बिहार में पहले चरण के चुनाव से ऐन पहले अखबारों के विज्ञापन में सीएम नीतीश कुमार की वापसी हो गई है. इससे पहले बीजेपी के विज्ञापन में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही तस्वीर थी. लेकिन आज के सभी प्रमुख अखबारों में जेडीयू ने जो विज्ञापन जारी किया है उसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी है.

Advertisement

इससे पहले रविवार को बीजेपी ने अखबारों में एक विज्ञापन दिया था जिसमें केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी. बिहार में बीजेपी और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, बीजेपी ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. 

बीजेपी के पोस्टर से नीतीश कुमार के गायब रहने पर सियासी चर्चा भी जोर शोर से उठी थी. पोस्टर को लेकर जेडीयू की असहजता से वाकिफ एलजेपी ने इसे मुद्दा बना दिया था. एलजेपी के नेता यह प्रचारित करने में जुट गए थे कि बीजेपी को नीतीश पर भरोसा नहीं है. लोग नीतीश से नाराज हैं. चिराग पासवान ने पूछा कि बीजेपी ने नीतीश का पोस्टर हटा दिया है, इसके क्या मायने हैं? आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर जेडीयू-बीजेपी पर हमला बोला था.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

अब इस विज्ञापन को छपवाकर जेडीयू की तरफ से यह बताने की कोशिश की गयी है कि एनडीए में सब कुठ ठीक ठाक है. आज के इस विज्ञापन में पीएम मोदी और नीतीश कुमार बिहार के लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इस विज्ञापन में लिखा है कि, "सबसे बड़ा काम मतदान, बिहार को सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए वोट जरूर करें."

इस विज्ञापन में एनडीए के चारों घटल दल जेडीयू, बीजेपी, हम और वीआईपी के चुनाव चिह्न हैं और अंत में लोगों से एनडीए को वोट देने की अपील की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement