Advertisement

बिहार चुनावः बीजेपी ने जारी किया वीडियो कैंपेन, 'मुंबई में का बा' की तर्ज पर 'बिहार में ई बा'

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना वीडियो कैंपेन लॉन्च कर दिया है. बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी की मुंबईमेंकाबा की तर्ज पर बीजेपी ने बिहारमेंईबा चुनाव सॉन्ग लॉन्च किया है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो-PTI) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना वीडियो कैंपेन लॉन्च कर दिया है. बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी की मुंबईमेंकाबा की तर्ज पर बीजेपी ने बिहारमेंईबा चुनाव सॉन्ग लॉन्च किया है. इस वीडियो कैंपेन में एनडीए राज में किए गए कामों को गिनाया गया है.

क्या है बीजेपी के वीडियो कैंपेन में
बीजेपी की ओर से जारी चुनाव सॉन्ग में बिहार की तरक्की में बताया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा-

Advertisement

अरे बिहार में का बा? इंहवा का बा?

अरे का बा? इंहवा का बा?

रुक रुक रुक...
रुक! बताव तानी का बा...

अरे बदल चुकल बा दिन पुरनका
बदल गईल बा समाज हो
इंहे बनाइब बंबई दिल्ली...
इंहे चली अब राज हो...

इंहवे, जी हाँ!!
बुझे बबुआ!

तेजस्वी ने भी जारी किया था वीडियो सॉन्ग
बीजेपी से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपना कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. सोमवार को पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ये सॉन्ग रिलीज किया था. जारी वीडियो में नीतीश कुमार के 15 साल के राज पर सवाल उठाए गए हैं. बेरोजगारी से लेकर पलायन और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की आलोचना की गई है.

इसी तर्ज पर चुनावी अभियान का नारा तेजस्वी भव: बिहार दिया गया है. इस नारे के साथ तेजस्वी यादव को बिहार को रोशन करने वाले नेता के तौर पर दर्शाया गया है. सॉन्ग लॉन्च करते हुए मनोज झा ने कहा था कि ये किसी व्यक्ति का कैम्पेन नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र व हर व्यक्ति का है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement